केमल टेटू शो होगा आकर्षण का केन्द्र
मरु महोत्सव के दूसरे दिवस के कार्यक्रम कें अंतर्गत सबसे आकर्षक एवं रोचक कार्यक्रम सीमा सुरक्षा बल द्वारा उप समादेष्टा कुलदीपसिंह चौधरी के नेतृत्व में केमल टेटू शो का आयोजन होगा वहीं सीमा सुरक्षा बल के विष्व का आठवां अजूबा मांउटेन बैंड की धुनों पर गीतों की प्रस्तुती होगी। इसमें रेगिस्तान के जहाज पर विभिन्न साहसिक करतब दिखाएगंें।
दूसरे दिन भी सजेगी सांस्कृतिक सांझ
दूसरे दिवस भी शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सांय 7 बजे सांस्कृतिक सांझ होगी जिसमे लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां पेष की जाएगी। सांस्कृतिक सांझ में जैसलमेर के अर्न्तराष्ट्रीय लोक-कलाकार क्वीन हरीष द्वारा राजस्थानी नृत्य पेष किया जाएगा वहीं रामगढ के उदाराम द्वारा अग्नि तराजू नृत्य, बनयसिंह अलवर द्वारा रिम भवई नृत्य, मूलदास लूणी द्वारा तैरातली नृत्य के साथ ही विष्णुदत्त शर्मा भरतपूर द्वारा मयूर नृत्य, किषनगढ के ख्यातनाम कलाकार वीरेन्द्रसिंह द्वारा चरी नृत्य तथा मूलसागर के तगाराम भील द्वारा अलगोंजा वादन, के साथ ही अन्य ख्यातनाम कलाकारों द्वारा गीद्दा, भांगडा नृत्य एवं चरी नृत्य पेष किए जायेगें।