10 फरवरी 2017: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें


dhorimanamedia.blogspot.in 10 Feb. 2017 19:37
धोरीमना मीडिया  के विशेष बुलेटिन में पढ़िए अब तक की सभी बड़ी खबरें—
1. राजनीति में कूदने के तैयारी में सुपरस्टार रजनीकांत, अमिताभ ने कहा मत करो ऐसा

तमिलनाडु में राजनीतिक उठा-पठक के बीच भारतीय जनता पार्टी साउथ में भगवान माने जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत के जरिए प्रदेश में पैठ मजबूत करना चाहती है। सूत्रों के अनुसार रजनीकांत के राजनीति में आने को लेकर कयास तेज हो गए हैं।इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि रजनीकांत खुद की राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं, जिसमें उन्हें भाजपा का साथ मिल सकता है। पार्टी को लेकर संघ के एस गुरुमूर्ति  ने रजनीकांत से बात की है। जानकार बता रहे हैं कि गुरुमूर्ति ने रजनी से नई पार्टी शुरू करने को कहा है।अमिताभ ने कहा दूर रहो राजनीति से

2. INDvsBAN : दूसरे दिन का खेल खत्‍म, विराट ने ब्रैडमैन-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा, बांग्लादेश 41/1

हैदराबाद: 17 साल में पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट मैच खेलने आई बांग्लादेश टीम को सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दो दिन के खेल में जबर्दस्त संघर्ष करना पड़ा. हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन जहां ओपनर मुरली विजय ने शतक लगाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था, वहीं दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने करारा प्रहार करते हुए रिकॉर्डतोड़ पारी खेली और मैच को बांग्लादेश से काफी दूर खींचकर ले गए. उन्होंने डॉन ब्रैडमैन (Donald Bradman), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड तोड़े. अब यदि बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने तीसरे दिन सधी हुई बल्लेबाजी नहीं की, तो हो सकता है कि टीम इंडिया को दूसरी पारी में बैटिंग ही न करनी पड़े, क्योंकि पिच के तीसरे दिन से टर्न लेने की संभावना है. ऐसे में उनके लिए भारतीय स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के सामने टिक पाना बहुत मुश्किल होगा. टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 687 रन बनाकर पहली पारी घोषित की, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 41 रन बना लिए

3. तमिलनाडु संकट: मधुसूदनन और शशिकला ने एक दूसरे को बर्खास्त किया

अन्नद्रमुक महासचिव एक ओर सरकार बनाने के लिए विधायकों को अपने पक्ष में रखने के लिए एड़ी-चोटी का बल लगा रही हैं। वहीं, दूसरी ओर पार्टी के भीतर विरोधियों पर सख्त कार्रवाई कर कड़ा संदेश देने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में शशिकला ने शुक्रवार को पार्टी के प्रेसीडियम चेयरमैन ई मधुसूदनन को बर्खास्त कर दिया। इसके जवाब में मधुसूदनन ने शशिकला को महासचिव पद से हटा दिया है।
शशिकला ने चेन्नई में जारी एक बयान में कहा कि मधुसूदनन को पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ जाने और उसकी बदनामी करने के लिए प्राथमिकता सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने पूर्व मंत्री के ए सेनगोट्टैयन की अन्नाद्रमुक के नए प्रेसिडियम चेयरमैन के पद पर नियुक्ति की भी घोषणा की।

4. पत्नी को BSF जवान तेज बहादुर से मिलने दिया जाए, 2 दिन बैरक में रह सकती हैं: HC

नई दिल्ली.खराब खाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव की पत्नी की पिटीशन पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अहम ऑर्डर दिया। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि यादव की पत्नी शर्मिला को उससे मिलने की इजाजत दी जाए। कोर्ट ने ये भी कहा कि शर्मिला चाहें तो 2 दिन पति की बैरक में रह भी सकती हैं। बता दें कि पिछले महीने तेज बहादुर ने फोर्स में कथित तौर पर खराब खाना दिए जाने और इसमें भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। 31 जनवरी को जवान का वीआरएस होना था, जिसे बीएसएफ ने कैंसल कर दिया। शर्मिला ने पति की गिरफ्तारी का आरोप लगाया था

5. MLAs बंधक हैं तो गंभीर बात है: HC; तमिलनाडु सरकार और पुलिस से मांगी रिपोर्ट

शशिकला गुट द्वारा AIADMK विधायकों को रिजॉर्ट में बंधक बनाए जाने के आरोपों पर मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार और पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने शुक्रवार को उस पिटीशन पर सुनवाई की, जिसमें विधायकों को बंधक बनाए जाने की जानकारी देने के साथ यह भी कहा गया है कि 20 MLAs ने अन्न-जल लेने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा, "अगर यह सच है तो ये गंभीर चिंता की बात है।" बता दें कि AIADMK के 134 विधायकों में से 130 बुधवार यानी 2 दिन से 'लापता' बताए जा रहे थे। इनमें से एक विधायक ई. मदुसुधानन रिजॉर्ट से भागकर पन्नीरसेल्वम के पास पहुंच गए। बताया जा रहा है कि 134 में से 5 विधायक पन्नीरसेल्वम के साथ मिल गए हैं। बहरहाल, दोनों गुटों ने गवर्नर के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया है

6. जल्दबाजी कर बैठे कोहली, अगर जुड़ते 13 रन और तो बनता ये विश्व रिकॉर्ड

हैदराबाद में चल रहे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पारी 687/6 पर घोषित की. भारतीय टीम इसके साथ ही एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गई. भारत टीम मात्र 13 रनों से 700 रनों के स्कोर से दूर रह गई. अगर टीम इंडिया 700 रन बना लेती तो वह दुनिया की इकलौती टेस्ट टीम होती, जिसने लगातार दो पारियों में 700 रन बनाये हों. इससे पहले भारत ने हाल ही में चेन्नई टेस्ट में 7 विकेट के नुकसान पर 759 बनाए थे.

7. बलात्कारियों को उल्टा लटकाकर पीटना, नमक और मिर्च रगड़ना चाहिए: उमा भारती

आगरा में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बलात्कारियों पर तीखा बयान दिया है. उमा भारती ने कहा कि बलात्कारियों को उल्टा लटकाकर तब तक पीटना चाहिए जब तक उनकी खाल ना उधाड़ जाए. इसके बाद उनके घावों पर नमक और मिर्च रगड़ने चाहिए ताकि वो रहम की भीख मांगे. वह बोलीं कि जब वह मुख्यमंत्री थीं तो उन्होंने ऐसा ही किया था.
उमा ने कहा बलात्कारियों के लिए कोई मानवाधिकार नहीं होता है. रैली को संबोधित करते हुए उमा भारती ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को भी निशाने पर लिया. उमा ने कहा, वह आज अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रही हैं, लेकिन बुलंदशहर रेप कांड पर उन्होंने कभी कुछ नहीं बोला. उमा भारती ने इसके अलावा केंद्र की पूर्व मनमोहन सरकार पर भी प्रहार किया.

8. हरिद्वार में पीएम मोदी बोले, संभाल के रखो अपनी जुबान, मेरे पास है तुम्हारी जन्मकुंडली

हरिद्वार। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी सक्रिय हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी ने बिजनौर में रैली की। उसके बाद पीएम मोदी ने हरिद्वार में रैली को संबोधित किया। हरिद्वार में पीएम मोदी की रैली में लाखों का हुजूम उमड़ा था। पीएम ने वहां पर भी कांग्रेस और राज्‍य सरकार को आड़े हाथ लिया।
हरिद्वार में पीएम मोदी की रैली में लगे नारे

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए दो इंजन चाहिए। केंद्र सरकार के साथ बीजेपी की सरकार अगर यहां भी आ जाती है तो विकास का काम तेज होगा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने देवभूमि को बर्बाद किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter