राजस्थान के जहाज की ट्रेन के इंजन में फंसने से मौत


ब्यूरो धोरीमना मीडिया  17 Feb 2017 08:34

बीकानेर/लूणकरनसर.
कस्बे में बामनवाली रेलवे फाटक के समीप गुरुवार शाम बीकानेर से दिल्ली जाने वाली दिल्ली-सराय-रोहिला एक्सप्रेस ट्रेन के आगे राज्य पशु ऊंटनी के आने से मौत हो गई। ट्रेन के इंजन में ऊंटनी के फंसने से करीब 40 मिनट तक गाड़ी मौके पर खड़ी रही तथा यात्रियों की मदद से फंसे ऊंटनी को बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बामनवाली रेलवे फाटक के समीप आगे के पैर बंधी ऊंटनी रेलवे पटरी पार कर रही थी। इस दौरान बीकानेर की तरफ से आ रही दिल्ली-सराय-रोहिला एक्सप्रेस की चपेट में आ गई तथा इंजन में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान ऊंटनी का बच्चा भी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गई। हादसे की वजह से करीब 40 मिनट तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही तथा यात्रियों की मदद से रेलवे कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद फंसे ऊंटनी को निकाल कर ट्रेक से हटाया गया।
राजमार्ग-15 पर वाहनों की लम्बी कतार
हादसे के कारण राजमार्ग-15 पर बामनवाली का रेलवे फाटक बंद रहने दोनों तरफ वाहनों की करीब दो-ढाई किलोमीटर लम्बी कतार लग गई। इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया तथा राजमार्ग-15 पर जाम में फंसे वाहनों को निकलवाकर यातायात दुरस्त करवाया। जाम खुलवाने में बामनवाली के युवाओं ने भी पुलिस का सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter