एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की चर्चित खबरें


धोरीमना मीडिया  16 Feb. 2017 21:21
IT विभाग की जांच में 9 लाख अकाउंट्स संदिग्ध, हो सकती है कार्रवाई


आयकर विभाग ने गुरुवार को कहा है कि नोटबंदी के बाद तकरीबन 18 लाख बैंक अकाउंट में संदिग्ध रूप से कैश जमा हुए हैं। यह सभी जांच के घेरे में हैं। 31 मार्च तक नई कर माफी योजना आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
'ऑपरेशन क्लीम मनी' के अधीन आयकर विभाग ने 18 लाख लोगों को एसएमएस और ईमेल भेजा है। ये सभी 8 नवंबर के बाद शुरू हुई नोटबदली प्रक्रिया के बाद संदिग्ध रूप से कैश जमा करने के बाद जांच के घेरे में आए हैं। इन खाता धारकों से 15 फरवरी तक पैस जमा करने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया था। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, जिसने भी इन मैसेज और ईमेल के जवाब नहीं दिए हैं, उनके पास इस कैश को जमा करने के मामले में अच्छा कानूनी स्पष्टीकरण होना जरूरी है। उन्हें अपना आयकर रिटर्न भी दिखाना पड़ सकता है।

पन्नीरसेल्वम  बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री, 30 मंत्रियों के साथ ली शपथ


वी के शशिकला के समर्थक इडाप्पडी के. पलानीस्वामी आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी जिससे अन्नाद्रमुक महासचिव के खिलाफ कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम की बगावत से राज्य में शुरू हुई राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गयी। पलानीस्वामी पिछले नौ महीने में इस शीर्ष पद पर काबिज होने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।
राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने आज शाम राजभवन में एक सादे समारोह में 63 वर्षीय पलानीस्वामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। वह 31 सदस्यीय मंत्रिमंडल के प्रमुख बने हैं। सरकार गठन को लेकर 10 दिनों से चल रहे गतिरोध को खत्म करते हुए राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने अन्नाद्रमुक के विधायी दल के नेता पलानीस्‍वामी से कहा कि वह जल्द से जल्द अपने मंत्रिमंडल का गठन करें और 15 दिन के भीतर विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें।

दिल्‍ली सीरियल बम ब्‍लास्‍ट में एक दोषी को 10 साल की सजा, दो आरोपी बरी


दिल्ली की पटियाला हाउस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सरोजनीनगर बम ब्लास्ट पर अपना फैसला सुना दिया है। अदालत ने इस मामले में एक आरोपी को दोषी करार दिया और बाकी दो अन्य को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। बता दें कि 29 अक्टूबर, 2005 को धनतेरस के मौके पर दिल्ली में हुए इस सीरियल ब्लास्ट में 60 लोगों की जानें गईं थी।
मामले में अदालत का फैसला आ गया है। इस मामले में अदालत ने एक को दस साल की सजा दी और दो अन्य अरोपी को बरी कर दिया। थोड़ देर में आएगा। इसके चलते पटियाला हाउस कोर्ट और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
तीन तलाक में सुप्रीम कोर्ट में रखे गए चार सवाल, जजों ने बताया मामला गंभीर


सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के मुद्दे पर सोमवार को चार सवाल रखे गए। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि अदालत इस मुद्दे पर सभी पहलुओं पर विचार करेगी।

पांच जजों की बेंच ने कहा कि यह एक गंभीर मसला है, इसपर सुनवाई होनी जरूरी है। इस मुद्दे पर केंद्र के अलावा कुछ और पक्षों के भी सवाल आए, इसपर कोर्ट ने कहा कि 30 मार्च तक लिखित में अपनी अर्जी अटॉर्नी जनरल के पास जमा कर दें।
IPL-2017 के सभी मैचों का पूरा शेड्यूल समय और तारीख के साथ


मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद दसवें इंडियन प्रीमियर लीग के उदघाटन मैच में पांच अप्रैल को उप विजेता रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की मेजबानी करेगा. नियमों के अनुसार टूर्नामेंट का फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट 47 दिन तक चलेगा और इसके मैच दस स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे. कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी. इनमें से सात मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी.
इस सत्र में 2011 के बाद पहली बार इंदौर में आईपीएल के मैचों का आयोजन किया जाएगा. क्वालीफायर और एलिमिनेटर के मैच स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी. अन्य टीमों में राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स छह अप्रैल को पुणे में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा. कोलकाता नाइटराइडर्स सात अप्रैल को राजकोट में गुजरात लायन्स का सामना करेगा. दिल्ली डेयरडेविल्स अपना पहला मैच आठ अप्रैल को आरसीबी से बेंगलुरू में खेलेगा. इसी दिन किंग्स इलेवन पंजाब इंदौर में राइजिंग सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा.
सुब्रमण्यम स्वामी की भविष्यवाणी, ट्रम्प की तरह यूपी चुनाव जीतेंगी मायावती


भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मायावती के जीत की भविष्यवाणी की है। स्वामी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरह मायावती यूपी चुनाव जीत रही हैं। हालांकि बीजेपी नेता ने इसके लिए माफी मांग ली है। स्वामी ने कहा कि मैं इस शब्द को वापस लेता हूं। गलती से नमो की स्थान पर मायावती का नाम लिख गया है।
बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को ट्वीट किया कि मायावती अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह यूपी का चुनाव जीत रही हैं। दरअसल हाल ही में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को सर्वे में पीछे और हिलेरी क्लिंटन को आगे दिखाया गया था। लेकिन परिणाम आने के बाद इस चुनाव में ट्रम्प ने बाजी मारी और जीत हासिल की।अमेरिकी सर्वे की तरह यूपी चुनाव को लेकर हुए सर्वे में मायावती को सबसे निचले पायदान पर दिखाया गया।

विश्व के लिए पाकिस्तान सबसे खतरनाक देश: पूर्व सीआईए अधिकारी


अमेरिका की केन्द्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान संभवत: दुनिया के लिए सबसे खतरनाक देश है। उन्होंने पाकिस्तान की लुढ़कती अर्थव्यवस्था, वहां व्याप्त आतंकवाद और तेजी से बढ़ते परमाणु शस्त्रागार वाले देशों में शामिल होने से पैदा हुए संभावित खतरे का हवाला दिया। इस्लामाबाद में सीआईए के पूर्व स्टेशन प्रमुख केविन हल्बर्ट ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के विफल होने से दुनिया के लिए परेशानी खड़ी होगी।
हल्बर्ट ने खुफिया समुदाय के लिए साइफर ब्रीफ नाम की वेबसाइट पर लिखा कि पाकिस्तान एक ऐसे बैंक की तरह है जो इतना बड़ा है कि विफल नहीं होना चाहिए या इतना बड़ा है कि उसे कोई विफल नहीं होने देगा क्योंकि अगर उसे विफल होने दिया गया तो इसका विश्व की अर्थव्यवस्था पर विनाशकारी असर हो सकता है।

मोदी ने खुद को बताया उत्तर प्रदेश का गोद लिया हुआ बेटा


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार (16 फरवरी) को खुद को उत्तर प्रदेश का ‘गोद लिया हुआ बेटा’ बताते हुए दावा किया कि इस सूबे के हर कोने में सपा, बसपा तथा कांग्रेस के प्रति ‘भयंकर नफरत’ भरी हुई है और प्रदेश को विकसित करने के लिये उसे इन दलों के चंगुल से मुक्त कराना होगा।
मोदी ने हरदोई और बाराबंकी में आयोजित चुनावी रैलियों में कहा कि तमाम संसाधन मौजूद होने के बावजूद उत्तर प्रदेश पिछड़ा हुआ है। इसका कारण यह है कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश को सम्भालने के बजाय केवल अपने वोट बैंक को ही सम्भाला। इस प्रदेश को सपा, बसपा और कांग्रेस के चक्कर से मुक्त किये बिना उसका भाग्य नहीं बदलेगा। इस बार मौका मत गंवाइये। पांच साल तक जिनकी वजह से आपको मुश्किलें झेलनी पड़ी हैं, वे सब एक मिनट में ठिकाने लग जाएंगे, अगर सही जगह उंगली दबाई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर कोने में सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रति भयंकर नफरत का माहौल दिख रहा है और विधानसभा चुनाव में इन तीनों दलों को सजा देना जरूरी है।
मुकेश अंबानी बोले- भारत के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप


उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए अच्छे साबित सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि घरेलू आईटी उद्योग के लिए ट्रंप बिन मांगे वरदान जैसे सिद्ध होंगे.
मुंबई में तीन दिन तक चलने वाले नासकॉम इंडिया लीडरशिप फोरम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी  ने कहा कि हमें वैश्विक व्यापार के लिए खुला रहना होगा और उस दुनिया में बदलावों से प्रभावित नहीं होना चाहिए जहां दीवारें खड़ी की जा रही हैं.

7 साल की लड़की ने गूगल सीईओ से मांगी नौकरी, पिचाई ने खुद दिया जवाब


गूगल के ग्लोबल सीईओ सुंदर पिचाई को यूके की एक सात साल की लड़की ने चिठ्ठी लिखकर गूगल में नौकरी करने की इच्छा जाहिर की। बच्ची की प्यारी-सी चिठ्ठी मिलने पर खुद गूगल सीईओ ने उसका जवाब लिखा। पिचाई के जवाब पर लड़की के पिता ने गूगल सीईओ की इंसानियत की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा। अब ये पूरा प्रकरण दुनियाभर में वायरल हो रहा है।
यूके की 7 वर्षीय क्लो ब्रिजवॉटर ने गूगल सीईओ को चिठ्ठी लिखकर गूगल में नौकरी करने का अपना सपना बताया। अपनी चिठ्ठी में क्लो ने लिखा कि वो कम्प्यूटर चलाना जानती है और तकनीक के बारे में पढ़ना उसे अच्छा लगता है। वो ऐसे ऑफिस में नौकरी करना चाहती है, जहां काम करने के लिए बड़े-बड़े बीन बैग्स हो, इलेक्ट्रिक कार हो, जैसा गूगल के ऑफिस में होता है।
 नवीन बाल विद्यापीठ मे बच्चो को  दी स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी,  शौचालय उपयोग करने की दिलाई शपथ 
अरणियाली।कस्बे के नवीन बाल विद्यापीठ मे बच्चो को स्वच्छ भारत अभियान और शौचालय निर्माण सम्बन्धी योजना की जानकारी धूड़ाराम गोयल ने दी।
इस दौरान स्वच्छ भारत  अभियान के ब्लॉक अधिकारी भागीरथ गोसाई ने शौचालय  उपयोग की अपील करते हुए खुले मे शौच न जाने की शपथ दिलाई ।
इस दौरान सिमरथा राम सेवदा, वगड़ूराम विचारा चाइल्ड हेल्पलाइन धोरीमना, भागीरथ गोसाईं आदि ने बच्चो को संबोधित किया ।
संस्था प्रधान  भजनलाल गोदारा ने अतिथियो का आभार जताया ।
इस दौरान रमेश सोनी शौर्य संगठन  अरणियाली, पत्रकार  दीपक सेवदा,ओमप्रकाश  जाणी, बाबूलाल  ईसरवाल समस्त विद्यालय स्टाफ समेत सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter