![]() |
Pandit Pradeep Mishra |
पंडित प्रदीप मिश्रा घर में लक्ष्मी लाने के उपाय: माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) चंचला हैं, इसलिए वे एक स्थान पर स्थिर नहीं रहती हैं. आज शुक्रवार को आप कुछ आसान उपायों (Shukrawar Upay) से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
आज शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की पूजा करने से सुख, धन, संपत्ति, वैभव आदि में वृद्धि होती है. जिन लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है, उनको कभी किसी आर्थिक संकट, दरिद्रता, असफलता आदि का सामना नहीं करना पड़ता है. हालांकि माता लक्ष्मी चंचला हैं. वह एक जगह स्थिर नहीं रहती हैं, इसलिए किसी के पास कुछ समय तक धन रहता है, तो कुछ समय बाद खर्च हो जाता है. जानते हैं माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने उपायों के बारे में.
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय
1. शुक्रवार की सुबह स्नान आदि के बाद आपको गुलाबी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. उसके बाद माता लक्ष्मी की पूजा कमल के फूल या लाल गुलाब से करें. पूजा के समय श्री सूक्त का पाठ करें. ऐसा करने से आप पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी.
2. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का ध्यान करके आप कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. यह पाठ अपार धन की प्राप्ति के लिए किया जाता है.
3. यदि आप चाहते हैं कि आपका अर्जित किया गया धन स्थिर रहे, तो माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा करें.