![]() |
Pandit Pradeep ji mishra ke upay 2022 |
How To Please Ma Laksmi: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए वो काम करने जरूरी हैं, जो उन्हें पसंद हैं. मां लक्ष्मी को साफ-सुथरा, व्यवस्थित घर पसंद है, जिसमें लोग प्रेम से रहते हों. जानते हैं घर को साफ करने का वास्तु शास्त्र में बताया गया तरीका.
Pandit Pradeep Mishra Tips to become Rich in Hindi: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर के हर कमरे (Room) को सही दिशा में बनाने के साथ-साथ उसमें सामान रखने और उनके सही उपयोग के बारे में भी बताया गया है. इसके साथ-साथ महत्वपूर्ण कामों (important works) को करने का सही समय भी बताया गया है. ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार बना रहे और नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) घर में न रहे. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि घर साफ-सुथरा रहे. इतना ही नहीं वास्तु शास्त्र में घर की साफ-सफाई करने का सही तरीका भी बताया गया है.
घर की सफाई करने का बेस्ट तरीका
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार यदि घर की सफाई की जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर को धन-धान्य से भर देती हैं. घर के लोग अपने कामकाज में खूब तरक्की करते हैं, वे ढेर सारा पैसा कमाते हैं. उन्हें समाज में मान-सम्मान मिलता है. घर में खुशहाली रहती है. आइए जानते हैं सुख-समृद्धि के रास्ते खोलने वाले ये तरीके कौनसे हैं.
- घर की साफ-सफाई करते समय ध्यान रखें कि घर के मुख्य द्वार से लेकर पूरे घर की सफाई करें. क्योंकि साफ-सुथरे घर में ही मां लक्ष्मी वास करती हैं.
- सफाई के साथ-साथ साफ-सफाई के समय का भी ध्यान रखें. कभी भी सुबह ब्रह्म मुहूर्त में घर में झाड़ू न लगाएं. इसके अलावा सूर्यास्त के समय और इसके बाद घर की सफाई न करें. दरअसल, यह समय मां लक्ष्मी के घर में आगमन का होता है, इसलिए इस समय से पहले ही घर में झाड़ू-पोंछा कर लें. यदि मजबूरी में सफाई करनी पड़े तो कभी भी कचरा बाहर न फेंकें.
- घर के हर कोने, फर्नीचर के नीचे और सीधे न दिखने वाली जगहों की भी समय-समय पर सफाई करते रहें. क्योंकि कोनों में देव-देवताओं का वास होता है.
- केवल घर की सफाई काफी नहीं है. हमेशा घर के सभी बाथरूम, छत और बालकनी को भी साफ रखें. बाथरूम में गंदगी राहु को बिगाड़ती है. खराब राहु जीवन में कई मुसीबतों का कारण बनता है. वहीं छत पर पड़ा कबाड़ या गंदी बालकनी भी मां लक्ष्मी को नाराज करती है. लिहाजा घर में गंदगी के कारण ये वास्तु दोष न पैदा होने दें.