![]() |
Pandit Pradeep Mishra |
Monday Shivling Upay Pandit Pradeep Mishra : सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने और उनके व्रत आदि से भगवान प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. आइए जानें सोमवार के दिन शिवलिंग पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Pandit Pradeep Mishra Shivling Puja Tips: भोलेशंकर को देवों के देव महादेव (Mahadev) के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि भगवान शिव किसी से अप्रसन्न नहीं होते. उन्होंने प्रसन्न करना बेहद आसान है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए मात्र एक लोटा जल भी काफी है. सोमवार (Monday) के दिन अगर विधिवत्त भगवान शिव की पूजा की जाए, तो वे प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
Pandit Pradeep Mishra Shiv Pooja Ke Upay: भगवान शिव की पूजा (Shiv Puja) में शिवलिंग (Shivling) का भी विशेष महत्व बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर कुछ चीजें अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. लेकिन कुछ चीजें भगवान शिव (Lord Shiva) को भूलकर भी अर्पित नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं और भक्तों को इस चीज का नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं भगवान शिव को क्या अर्पित न करें.
Shivling Ke Upay, Pandit Pradeep Mishra: शिवलिंग को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीज़ें
हल्दी- हिंदू धर्म में हर पूजा या अनुष्ठान में हल्दी का विशेष महत्व बताया गया है. लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि शिवलिंग पर भूलकर भी हल्दी न चढ़ाएं. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक है. और हल्दी को सौंदर्य वस्तु के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर शिवलिंग को हल्दी अर्पित की जाए, तो व्यक्ति का चंद्र कमजोर होता है.
कुमकुम या सिंदूर- हिंदू धर्म में कुमकुम और सिंदूर का विशेष महत्व है. महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए कुमकुम या सिंदूर (Kumkum&Sindur) लगाती हैं. साथ ही, कुछ लोग शिवलिंग को भी सिंदूर अर्पित करते हैं, लेकिन शिव पुराण में कहा गया है कि शिवलिंग पर भूलकर भी सिंदूर अर्पित न करें.
तुलसी- हिंदू धर्म में बहुत से देवी-देवताओं की पूजा के दौरान उन्हें तुलसी पत्र अर्पित किए जाते हैं. लेकिन शिवलिंग पर भूलकर भी तुलसी का पत्ता (Tulsi Ka Patta) अर्पित न करें. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव ने तुलसी के पति का वध किया था. तभी से तुलसी का पत्ता अर्पित नहीं किया जाता.
लाल और केतकी के फूल- भोलेशंकर को पूजा के दौरान भूलकर भी लाल रंग के फूल (Red Flowers) अर्पित नहीं करें. एक बार झूठ बोलने पर भोलेशंकर ने केतकी के फूलों को श्राप दिया था कि उन्हें कभी भी पूजा में भगवान शिव को लाल फूल अर्पित नहीं किए जाएंगे.
नारियल पानी- नारियल को मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) का स्वरूप माना जाता है इसलिए शिव जी को अभिषेक (Abhishek Of Lord Shiva) के दौरान नारियल का पानी अर्पित न करें. इसके साथ ही, शिवलिंग पर चढ़ाई जाने वाली चीजों को ग्रहण करने की मनाही होती है.