![]() |
Pandit Pradeep Mishra |
How to install Lord Ganesh ji idol at home by Pandit Pradeep Ji Mishra : वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कुछ चीजों को बेहद शुभ माना गया है. घर में इनका होना कई वास्तु दोषों (Vastu Dosh) को दूर कर देता है. इन शुभ प्रतीकों में गणपति की मूर्ति को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है. यदि भगवान गणेश (Lord Ganesha) की कृपा हो जाए तो जीवन में कोई दुख-दर्द नहीं रहता है. जीवन में अपार सुख और समृद्धि आती है. लिहाजा अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें लेकिन इसके लिए जरूरी है कि इस दौरान वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के सारे नियमों का पालन किया जाए.
घर में गणेश जी की मूर्ति किस दिशा में स्थापित करें - पंडित प्रदीप जी मिश्रा
घर में गणपति की मूर्ति स्थापित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मूर्ति सही दिशा में रखी जाए. गणपति की मूर्ति (Lord Ganesh JI Idol) रखने के लिए सबसे अच्छी दिशा घर का उत्तर पूर्व का कोना है. यदि यहां पर गणपति की मूर्ति रखना संभव न हो तो उत्तर या पूर्व दिशा को चुनें. लेकिन गलती से भी दक्षिण दिशा में भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित न करें. यह दिशा देवी-देवताओं की पूजा के लिए अशुभ मानी गई है. साथ ही ध्यान रखें कि जहां मूर्ति स्थापित करें, वहां आसपास गंदगी न रहे, ना ही कूड़ा-कचरा या टॉयलेट हो.
मूर्ति कैसी हो - पंडित प्रदीप जी मिश्रा के टोटके
मूर्ति स्थापित करते समय यह भी ध्यान रखें कि मूर्ति मिट्टी, गोबर या धातु की हो. कभी प्लास्टर ऑफ पेरिस (plaster of Paris) या कांच की मूर्ति न रखें. देवी-देवताओं की मूर्तियां हमेशा शुद्ध धातु या मिट्टी-गोबर की होनी चाहिए. तभी वे घर में सुख-समृद्धि लाती हैं
इस तरह की गणेश जी की मूर्ति करेंग वास्तु दोषों को दूर- पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय 2022
यदि घर में झगड़े होते हों, आर्थिक हानि हो रही हो, जीवन कष्टों से घिर गया हो तो इसके पीछे घर के वास्तु दोष बड़ा कारण हो सकते हैं. ऐसे में घर के मुख्य दरवाजे पर चौखट के ऊपर या एंट्री गेट के सामने गणपति की दो मूर्ति या तस्वीर इस तरह लगाएं, जिनमें दोनों की पीठ एक-दूसरे से जुड़ी हो. इससे एक मूर्ति या तस्वीर में गणपति का मुंह घर के अंदर की ओर और दूसरा बाहर की ओर हो. ध्यान रखें कि मूर्ति या फोटो एक बराबर आकार की हों. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं.