जीवन में अगर ये 5 काम कर लिए तो हर काम में सफलता मिलेगी- पंडित प्रदीप जी मिश्रा के टोटके

Pandit Pradeep Mishra Ke Totke


Pandit Pradeep Mishra Ke Totke in Hindi: सफल और सुखद जीवन के लिए धर्म-शास्‍त्रों (Dharm Shastra) में कई महत्‍वपूर्ण बातें बताई गईं हैं. इनमें गीता ज्ञान में बताई गई बातों को पूरी दुनिया ने माना है. आज हम श्रीमद्भागवत् गीता (Shrimadbhagwat Geeta) की 5 अहम बातें जानते हैं, जिन्‍हें अपनाकर आप अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं. 

Pandit Pradeep Mishra Ke Upay For Successful life in Hindi: कुरुक्षेत्र के मैदान (Kurukshetra plains) में धनुर्धर अर्जुन को भगवान कृष्‍ण (Lord Krishna) ने जो गीता उपदेश (Gita sermons) दिया, वह हजारों साल बाद भी लोगों के लिए सुखद सफल जीवन जीने की कुंजी (key to life) साबित हो रहा है. 18 अध्‍याय के इस महापुराण (Mahapurana) में महाभारत युद्ध के लिए मैदान में खड़े अर्जुन को दिए गए धर्म और कर्म के उपदेशों का वर्णन (description of sermons) किया गया है. ये उपदेश आज भी न केवल पूरी तरह प्रासंगिक हैं, बल्कि जीवन में सामने आने वाली हर चुनौती को पार करके अपने सपनों को पूरा करने में बड़े मददगार हैं. आज हम श्रीमद्भागवत गीता की 5 महत्‍वपूर्ण बातों (5 important things of Shrimad Bhagwat Geeta) को जानते हैं, जो आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाएंगी. 

हर हाल में सफलता दिलाएंगी ये 5 खास बातें- Pandit Pradeep Mishra Ke Upay

पंडित प्रदीप मिश्रा के अचूक टोटके: अपना आंकलन करें: दुनिया जहान की बातें जानने से पहले जरूरी है कि व्‍यक्ति खुद का आंकलन करें. अपनी खूबियों-खामियों को जानें, तभी आप अपने व्‍यक्तित्‍व को बेहतर बनाने के लिए काम कर सकेंगे. 

 

पंडित प्रदीप जी मिश्रा के उपाय: सकारात्‍मक सोच: मुश्किल से मुश्किल वक्‍त भी सकारात्‍मक सोच की दम पर पार किया जा सकता है. सोच सही हो तो व्‍यक्ति आधी लड़ाई वैसे ही जीत जाता है. सकारात्‍मकता से भरा दिमाग हर समस्‍या का हल खोजने में सक्षम होता है, जबकि नकारात्‍मकता व्‍यक्ति को निराशा के गर्त में ले जाती है और उसे हार दिलाती है.  

गुस्‍सा: जीवन में कई समस्‍याओं की जड़ है गुस्‍सा. गुस्‍से में व्‍यक्ति अपना विवेक खो बैठता है और ऐसा कुछ कह जाता है, कर जाता है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल होता है. यूं कहें कि कई बार तो नामुमकिन हो जाता है. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter