रंग वाले दिन गुलाल व चांदी के साथ करें ये उपाय, साल भर नहीं रहेगी धन धान्य की कमी: Pandit Pradeep Ji Mishra Holi Ke Upay

Pandit Pradeep Mishra Ke Upay: रंगवाली होली को राधा-कृष्ण के पावन प्रेम की याद में भी मनाया जाता है.एक बार बाल-गोपाल ने माता यशोदा से पूछा कि वे स्वयं राधा की तरह गोरे क्यों नहीं हैं. यशोदा ने मज़ाक़ में उनसे कहा कि राधा के चेहरे पर रंग मलने से राधाजी का रंग भी कन्हैया की ही तरह हो जाएगा. इसके बाद कान्हा ने राधा और गोपियों के साथ रंगों से होली खेली और तब से यह पर्व रंगों के त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है. यह भी कहा जाता है कि भगवान शिव के श्राप के कारण धुण्डी नामक राक्षसी को पृथु के लोगों ने इस दिन भगा दिया था, जिसकी याद में होली मनाते हैं. होली में महत्वपूर्व हैं ये अनुष्ठान - वास्तु शांति पूजा- होली का दिन घर के वास्तु में सुधार करने के लिए एक अच्छा दिन है. वास्तु-शांति पूजा का आयोजन करना, स्वादिष्ट भोजन बनाना और लोगों को उत्सव के लिए आमंत्रित करना वास्तुपुरुष को प्रसन्न करता है और स्थान विशेष के वास्तु में सुधार करता है. हनुमान पूजा- भगवान हनुमान को सभी भक्तों में सर्वोच्च माना जाता है. इसलिए इस दिन हनुमान-पूजा का आयोजन करना काफी शुभ होता है. नकारात्मकता से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा की जाती है और इस दिन इस पूजा का प्रभाव अत्यधिक होता है. ज्योतिष के अनुसार होली के इस पावन पर्व पर कुछ विशेष उपाय करने से आपके घर-परिवार में धन-धान्य की वृद्धि होती है और परिवार में खुशियां आती हैं. विशेष सफलता और समृद्धि - यदि आपके व्यवसाय में लगातार गिरावट आ रही है, तो होली के दिन पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, चांदी का सिक्का व 11 कौड़ियां बांधकर 108 बार ऊं नमो भगवते वासुदेव नमः का जाप कर होली की 11 परिक्रमा करें. बाद में पीछे मुड़कर न देखते हुए सीधे घर में प्रवेश करें और धन रखने के स्थान पर यह समस्त सामग्री एक साथ रख दें. इस प्रयोग से व्यवसाय में प्रगति आती है. - होली के दिन पीले वस्त्रों में काली हल्दी के साथ एक चांदी का सिक्का रखकर धन रखने के स्थान पर रख देने से वर्ष भर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. - यदि आपका व्यवसाय मशीनों से संबंधित है, तो आप काली हल्दी को पीसकर केशर व गंगा जल मिलाकर होली के दिन मशीन पर स्वास्तिक बना दें. यह उपाय करने से मशीन व्यवसाय के लिए शुभ होती है और परेशान नहीं करती. - होली के दिन जिस दिन रंग खेलते हैं उस दिन सुबह स्नान के बाद लाल गुलाल लेकर उसे सबसे पहले घर के मंदिर में देवी देवताओं की मूर्ति / चित्र पर लगाएं फिर उस गुलाल के खुले पैकेट में एक चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में कलावा से बांधकर अपनी तिजोरी में रखें, धन लाभ होगा और धन रुकने भी लगेगा. - होली के दिन लोग दूसरों के अहित के लिए टोने टोटके बहुत करते हैं और इसके लिए सफेद खाद्य पदार्थों का प्रयोग ज्यादा किया जाता है इसीलिए होलिका दहन वाले दिन सफेद खाद्य पदार्थों का सेवन यथा सम्भव नहीं करना चाहिये.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter