कलयुग में बागेश्वर धाम सरकार के चमत्कार से सबलोग परिचित है. बागेश्वर धाम सरकार में हर वर्ष लाखों की संख्या में भक्त गण दरबार में आते है और महाराज जी की कृपा के पात्र बनते है. सभी बागेश्वर धाम के भक्तगण मंगलवार के दिन बागेश्वर धाम की पेशी करते है. इसको लेकर कई बार लोगों के मन के में ये सवाल रहता है की बागेश्वर धाम सरकार में पेशी मंगलवार के दिन ही क्यों होती है किसी अन्य वार या दिन को क्यों नहीं होती है।
कुछ अन्य सवाल भी बनते है कि क्या हनुमान जी सिर्फ मंगलवार के दिन ही कृपा करते है किसी और दिन क्यों नहीं? क्या बालाजी महाराज मंगलवार के दिन बागेश्वर धाम में उपस्थित रहते है? इन सब सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है.
वैसे तो सभी दिन हनुमान जी की कृपा भक्तों पर रहती है परंतु पूज्य पाद दादा गुरुजी ने अपने जीवन की दिनचर्या को व्यवस्थित रखने के लिए पूज्य बालाजी महाराज के चरणों में बागेश्वर धाम की पेशी मंगलवार को प्रारम्भ की इसीलिए बागेश्वर धाम की पेशी हर मगलवार को की जाती है. बागेश्वर धाम पर पूज्य दादा गुरुजी के समय से ही मंगलवार की पेशी का दिन निर्धारित किया गया था और वही परंपरा पूज्य दादा गुरुजी के काशी गमन के बाद से बागेश्वर धाम सरकार द्वारा निभाई जा रही है. बागेश्वर धाम पर अर्जी लगाने का उपाय नीचे दिया गया है वहाँ पर जाकर आप घर बैठे बागेश्वर धाम सरकार की अर्जी लगा सकते है. इसके अलावा बागेश्वर बालाजी के दर्शन हर दिन होते है और अर्जी के हजारों भक्त प्रतिदिन बागेश्वर धाम आते है उन सब पर बागेश्वर बालाजी की कृपा रहती है.
एक बात और स्पष्ट करें कि हनुमान जी महाराज की पूजा हर मंगलवार को शास्त्रों में लिखी गई है अत: कोशिश ये रखें कि आप मंगलवार को ही बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए पधारें ये आपके लिए शुभ और मंगलकायी होगा.
Jay ho bageshwar Maharaj ji ki jay
जवाब देंहटाएं