Aniruddhacharya Ji Maharaj Ke Pravachan: घर से बाहर निकलने से पहले करें ये काम,सभी काम होंगे सफल

Aniruddhachary Ji Ke Upaay


Aniruddhacharya Ji Maharaj:अगर आपका व्यापार या काम धंधा मंदा चल रहा है तो ये बाते ध्यान मे जरूर रखें.  अगर आपका किसी भी प्रकार का व्यवसाय करते है तो ये बातें आपको ध्यान मे रखनी होगी. जब भी आप कोई काम करें या काम करने के लिए घर से निकले तो सबसे पहले भगवान को प्रणाम करके निकले और दूसरी बात निकलते वक्त थोड़ा सा गुड लेके निकले और जैसे ही बाहर निकले तो गुड को दक्षिण दिशा में फेंक देवें. aniruddhacharya ji maharaj fees

जब भी घर से निकले तो ध्यान रखे की आप खुश होकर ही घर से निकले,आपके होठो पर मुस्कान रहनी चाहिए. और फिर आप आकाश की और देखें।हमेशा ऊंचाई की और देखने का व्यवहार बनाओ. फिर आकाश की और देख कर अपने इष्ट देव को प्रणाम करो. फिर द्वार से बाहर निकलो. द्वार से निकलते ही कोई गाय या कुत्ता दिखे तो घर में से रोटी लाकर भी आप खिला सकते है। अगर कोई भिखारी दिखे तो 2-5 रुपए उसे भी देने चाहिए। 

घर से निकलते वक्त भगवान का चिंतन करते हुए इस चौपाई का जाप करें:-
प्रबिसि नगर कीजे सब काजा।
हृदयँ राखि कोसलपुर राजा॥

इसके साथ ही आप ये विचारधारा सेट कर लीजिये की जो काम है भगवान का है आपका कुछ भी नहीं. अगर नुकसान हुआ तो भी आपका और फायदा होगा तो भी भगवान का,मैं तो भगवान के काम के लिए जा रहा हूँ. आप जब भी घर से निकले तो अपनी पत्नी को खुश करके निकले. क्योंकि जब घर की लक्ष्मी ही प्रसन्न नहीं होगी तो धन का घर मे प्रवेश होना थोड़ा मुश्किल हैं.अगर उसी को प्रसन्न करके जाओगे तो लक्ष्मी माता खुशी खुशी घर आएगी. 

एक बात और;जब भी घर आओ तो कभी भी खाली हाथ ना आओ.कुछ न कुछ लाया करो पत्नी के लिए अगर ज्यादा कुछ न हो तो एक टॉफी ही लेकर आओ चाहे एक पुष्प ही लेकर आओ चाहे कुछ भी हो लेकर आओ.खाली हाथ आओगे तो खाली ही रहोगे,भरे हुये आओगे तो हमेशा हरे भरे रहोगे.  
aniruddhacharya ji maharaj contact number,aniruddhacharya ji maharaj live today,aniruddhacharya ji maharaj bhagwat katha fees,aniruddhacharya ji maharaj biography,aniruddhacharya ji maharaj live,aniruddhacharya ji maharaj donation account number,aniruddhacharya ji maharaj family,aniruddhacharya ji maharaj wife photo 

2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

Newsletter