Aaj Ka Rashifal 1 Fabruary: धन और कैरियर को लेकर आज मिल सकती है खुशखबरी,जानिए सभी राशियों का राशिफल



मेष: धन के मामले में आज कहीं से शुभ समाचार (Good News) प्राप्‍त होगा तो वहीं मिथुन राशि (Mithun Rashi Horoscope) वालों के लिए सलाह है कि किसी को भी पैसा उधार न दें। आपके लिए आज का दिन लाभ देने वाला है। काफी समय से कुछ निजी और घरेलू मामले आपके लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। अभी तक आप अपनी आमदनी और धन के स्रोत (Source Of Income) मजबूत करने में जुटे हुए थे। आज आपको धन के मामले में कहीं से शुभ समाचार प्राप्‍त होगा।


वृषभ: आपकी चिंताओं के कुछ बहुमुखी आयाम हैं। एक ओर आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं (Vrishabh Rashifal) तो दूसरी तरफ जमीन जायदाद और अन्य लेनदेन के मसले भी रुके हुए पड़े हैं। आज धन के मामले में आपको कहीं से भाग्‍य का साथ मिलेगा और रुके पैसे मिलने की उम्‍मीद दिखाई पड रही है।
मिथुन: इस वक्त आपको अपने घटे हुए धन को लेकर चिंता सता रही है। अनाप-शनाप खर्च करने से आपका कर्ज बढ़ सकता है। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें और अपने आप को दाता साबित करने के लिए उधार न दें। आपका पैसा फंस सकता है या वो खा जाएगा जिसको आप उधार देंगे।
 
कर्क: आप काफी समय से अपने काम या व्यवसाय को लेकर चिंतित हैं,तो इस वक्त आपको जो मौका मिल रहा है उसे न गंवाएं। किसी न किसी व्यवसाय या अनुबंध से जुड़े रहेंगे,तो भाग्य लगातार साथ देता रहेगा।

सिंह: आज आपका भाग्‍य आपका साथ देगा। हो सकता है आज आप किसी कानूनी विवाद या दूसरे किस्म के कोर्ट कचहरी के चक्कर से निकलना चाहते हैं। अपने सभी जरूरी और महत्वपूर्ण कागज पत्रों को संभालकर रखें। कोई मौका आज आपको धन के मामले में मिल सकता है।
कन्या: यह अच्छी बात है कि किसी नेतृत्व के मामले में लोग आपको आगे करना चाहते हैं, लेकिन आप जहां तक हो सके वाद-विवाद और बहसबाजी से दूर ही रहें। ऑफिस में अपने काम पर या नौकरी पर फोकस करें तो आप ज्यादा फायदे में रहेंगे।


तुला:आज के दिन आपका व्यय भार बढ़ेगा। परिवार के किसी अहम मुद्दे को लेकर घर में बहसबाजी हो सकती है। कुछ हद तक लोगों की भी आपको चिंता करनी होगी।

वृश्चिक: किसी मसले पर आप अगर कुछ ज्यादा बोल जाते हैं तो लोगों को आपकी पीठ पीछे आलोचना करने का अवसर मिल जाता है। बेहतर होगा आप कम बोलें और अपने कामकाज को अपनी नजर में रखें। धन और दौलत के मामले में भाग्‍य का साथ आपको मिलेगा।

धनु:आप हमेशा ही मध्यस्थता करने में सफल माने जाते हैं। आज भी किसी महत्वपूर्ण जगह पर आपकी मध्यसाथता सफल साबित हो सकती हैं। अपने खर्च के लिए खुद के कमाए गए धन का ही इस्तेमाल करें। आज आपको पैसों के मामले में कहीं से शुभ समाचार भी मिल सकता है।

मकर: आज भाग्‍य आपका साथ देगा और धन के मामले में आपको आज अच्‍छी खबर सुनने को मिल सकती है। सभी प्रकार के पत्रों का जवाब समय पर दें। एक तरफ आपकी जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं तो दूसरी तरफ लाभ के नए-नए ऑफर भी आपको मिल रहे हैं जो की अच्छी खबर है आपके लिए।

कुंभ:आज जब कभी भी किसी काम को समय पर करने में कटिबद्ध रहते हैं तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। लोगों के बीच आपकी छवि भी एक काम के आदमी की तरह है। भाग्‍य का साथ मिलने से आपको धन की प्राप्ति होगी और खुशियों का आगमन होगा ऐसा आज आपकी राशि का योग है।

मीन:काफी समय बाद आप आज राहत और प्रसन्नता महसूस करेंगे। आपका बिगड़ा शरीर भी कुछ हद तक ठीक से चलता नजर आएगा। कार्यक्षेत्र की स्थिति शांत और अपने काम में लगी हुई नजर आएगी। किसी मामले में आज आपके फैसले की दाद दी जाएगी।
ये था आज 1 फरवरी 2022 का राशिफल। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter