बागेश्वर धाम का सच यह है कि यह बागेश्वर धाम भूत भवन महादेव गढ़ा में स्थित है। लोगों का मानना है की यह चंदेल कालीन सिद्ध पीठ है। सन 1986 में ग्रामवासियों द्वारा मंदिर का जीर्णाेद्धार कराया गया था।
उसके बाद सन 1987 के बीच में ग्राम गढ़ा के बाबा सेतुलाल महाराज उर्फ भगवानदास महाराज निर्मोही अखड़ा चित्रकूट से दीक्षा प्राप्त करके बागेश्वर धाम पहुंचे थे। इसके बाद सन 1989 में एक विशाल यज्ञ आयोजन करवाया गया था। इसके बाद से यह बागेश्वर धाम धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में चर्चित हाे गया। आमजन ही नहीं सांसद,मंत्री तक यहां दर्शनाें के लिए पहुंचते हैं.
यह भी पढे: बागेश्वर धाम सरकार: घर बैठे अर्जी लगाने का सफल तरीका Bageshwar Dham Sarkar
बागेश्वर धाम के बारे में धर्म संस्कार डॉट कॉम पर पूरी जानकारी उपलब्ध है. बागेश्वर धाम सिद्धपीठ आश्रम पर बागेश्वर बालाजी का दरबार लगता है जहां पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
भारत का पहला तीर्थ यैसा जहा दरबार निशुल्क है, भंडारा निशुल्क है और प्रत्येक समाज को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए आने वाली संपूर्ण चड़ोत्री से गरीब कन्याओं का विवाह करवाया जाता है. बिना बताए पूर्ववत ही आपकी समस्या को पर्चे पर कलमबध्य करके लिखकर रख दिया जाता है जो आज के युग में अद्भुत है.
अद्भुत शक्ति पूज्य गुरुदेव की तीन पीढ़ियों से चल रही बागेश्वर बालाजी की का दरबार और आपके होने वाले जीवन में क्या क्या होगा उसका विस्तार पूर्व समस्या का समाधान प्राप्त होता है बागेश्वर धाम पर स्वयंभू हनुमान जी का दिव्य दरबार है साक्षात बालाजी विराजमान है जहां दर्शन करने मात्र से ही कल्याण होता है लाखों भक्त प्रति महीना बागेश्वर बालाजी के दरबार में पहुंचते हैं.
बागेश्वर धाम का पता है- बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ आश्रम गड़ागंज जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
यह भी पढे: आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार
यह भी पढे- मंगलवार के टोटके : बस करे यह एक उपाय हनुमान जी करेंगे सब मनोकामनाएँ पूर्ण
Raj
जवाब देंहटाएं