मांग में क्यों भरा जाता है सिंदूर जानिए कारण Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale बाबाजी से

 

Photo Source: Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale FB Page

धर्म संस्कार:हिन्दू धर्म में पति और पत्नी का संबंध सात जन्मों का होता है. लेकिन कई लोगो को ये जानने में बड़ी दिलचस्पी है कि पत्नि की मांग मे सिंदूर क्यू भरा जाता है. चलिये बताते हैं कि Patni Ki Mang Me Sindur Kyu Bhara Jata Hai? :-

 यह भी पढे: घर से बाहर निकलने से पहले करें ये काम,सभी काम होंगे सफल

माँग में सिन्दूर जहाँ स्त्री के विवाहित होने का प्रतीक है, वहीं इसका एक वैज्ञानिक कारण (Scientific Reason For Filling Vermilion In Mang) भी है । पुरूषों की अपेक्षा स्त्रियों का माँग वाला भाग अत्यधिक कोमल होता है । सिन्दूर में पारा जैसी धातु अत्याधिक मात्रा में पाई जाती है जो स्त्रियों के शरीर की विद्युतीय ऊर्जा को नियंत्रित करती है । सिन्दूर के उपरोक्त वैज्ञानिक तथ्य को डॉक्टर, हकीम, वैद्य भी स्वीकार करते है ।

यह भी पढे:  कर्ज बढ़ता जा रहा है तो करें ये सरल उपाय;Karj Mukti Ke Totke Pradeep Mishra Sehore

पीपल के वृक्ष की पूजा क्यों ?

हिन्दुओं की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु का पीपल के वृक्ष मे निवास है। श्रीमद भागवद गीता में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है कि वृक्षों में मैं पीपल | हूँ । स्कंद पुराण में बताया गया है । कि पीपल की जड़ में विष्णु जी, तने में केशव (कृष्ण जी ) शाखाओं मे नारायण, पत्तों में भगवान हरि और फलों में समस्त देवताओं का निवास है । संसार में केवल पीपल का ही पेड़ है जो 24 घंटे दिन हो या रात आक्सीजन छोड़ता है । जो प्राणियों के लिए प्राणवायु कही जाती है । इस गुण के अतिरिक्त इसकी छाया जाड़ो में गर्मी देती है और ग्रीष्म ऋतु में शीतलता प्रदान करती है ।पीपल के पत्तों का स्पर्श होने पर वायु में मिलें संक्रामक वाय नष्ट होजाते है । आयुर्वेद के अनुसार इसकी छाल, पत्तों और फल आदि से अनेक प्रकार की रोगनाशक दवाईयाँ बनाई जाती है । इस प्रकार पीपल का वृक्ष वैज्ञानिक दृष्टि से पूजनीय है ( Why Worship Peepal Tree)।

यह भी पढे: भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करे: ये तरीके अपना लिए तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे

प्रदीप मिश्रा के सीहोर वाले,pradeep mishra sihor,pradeep mishra sehore wale guruji,pradeep mishra sehore wale ki shiv puran,pandit pradeep mishra sehore wale ke upay,pradeep mishra sehore wale ki aaj ki katha

गंगाजल इतना पवित्र क्यों है ?

सब नदियों में गंगा नदी ही ऐसी है जिसका जल घरों में रखने से कभी खराब नहीं होता है । इसके जल में कभी कीड़े नहीं पड़ते, इसका उद्गम स्थल गोमुख है। इसलिए गंगा जल पवित्र माना जाता है। गंगा को देवताओं की नदी कहते हैं जिस कारण जल पवित्र माना जाता है। उत्तर और हिमालय की शुद्ध जलवायु के संपर्क से भी इस जल में कीड़े नहीं होते और यह शुद्ध बना रहता है ।

यह भी पढे:Bageshwar Dham Sarkar Upay: आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार 

pradeep mishra sehore wale bank account number,pradeep mishra sehore wale live,pradeep mishra sehore wale books,pradeep mishra sehore wale wife,pradeep mishra sehore wale shiv puran,pradeep mishra sehore wale ke upay,pradeep mishra sehore wale ke bhajan,pradeep mishra sehore wale bhajan,pradeep mishra sehore wale bhagwat katha,pradeep mishra sehore wale bhagwat,,प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के उपाय,प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के प्रवचन,प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले के उपाय,प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले की कथा,प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले शिव पुराण

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter