www.sbnews.in बालाजी महाराज की पूजा पाठ करने का उत्तम दिन मंगलवार व शनिवार को माना जाता है.हनुमान जी महाराज की पूजा करने से कई तरह की विपत्तियों से आसानी से छुटकारा मिल जाता है.वेद व शास्त्रों के अनुसार अगर शनिवार और मंगलवार को कुछ छोटे-छोटे उपाय और पूजा विधि की जाए तो घर परिवार और पैसों से जुड़ी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है.आगे हमने हनुमान पूजा के बारे मे ओर अधिक विस्तार से बताया जो आपकी हनुमान पूजा मे अवश्य ही मदद करेंगे.
हनुमान चालीसा पढ़ना: सबसे पहले आप हनुमान चालीसा नियम से पढ़ना शुरू कर दें. पवित्र भावना और शांतिपूर्वक हनुमान चालीसा पढ़ने से हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है. हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद हनुमानजी की कपूर से आरती करें.
हनुमानजी को चढ़ाएं चोला: 5 बार हनुमानजी को चोला चढ़ाएं, तो तुरंत ही संकटों से मुक्ति मिल जाएगी.
नारियल का उतारा: पानीदार एक नारियल लें और उसे अपने ऊपर से 21 बार वारें. वारने के बाद उसे किसी देवस्थान पर जाकर अग्नि में जला दें। ऐसा परिवार के जिस सदस्य पर संकट हो उसके ऊपर से वारें. उक्त उपाय किसी मंगलवार या शनिवार को करना चाहिए. 5 शनिवार ऐसा करने से जीवन में अचानक आए कष्ट से छुटकारा मिलेगा.
Tags:
धर्म-संस्कार