- कुंडली में बुध के कमजोर होने पर
- शुक्र की बहुत ज्यादा प्रधानता होने पर
- कुंडली में छठवें भाव के स्वामी के खराब होने पर
- वायु तत्व के मजबूत होने पर
- घर में सही स्थान पर धन न रखने पर
- गलत रूप से पन्ना या पुखराज पहन लेने पर
यह भी पढे:इस उपाय को अपनाने से निःसंतानों को श्रेष्ठ और मनचाही संतान होती है प्राप्त
कब व्यक्ति धन की बचत सरलता से कर पाता है
कब व्यक्ति धन की बचत सरलता से कर पाता है
- बुध या बृहस्पति मजबूत होने पर
- शनि के धन भाव के निकट होने पर
- कुंडली में पृथ्वी तत्व की प्रधानता होने पर
- घर में रसोई और तिजोरी ठीक रखने पर
- धन के कुछ अंश का नियमित दान करने पर
धन की बचत के लिए क्या करें ?
- सलाह लेकर एक पन्ना या पुखराज धारण करें
- रसोई घर को साफ सुथरा रखें.
- उत्तर या पूर्व की ओर खुलने वाली आलमारी में धन रखें
- पीले कपडे में हल्दी बांधकर रसोई में रख दें
- शनिवार को निर्धन व्यक्ति को सिक्कों का दान करें
बागेश्वर धाम सरकार समाधान | पैसे की समस्या कैसे खत्म करें | वागेश्वर धाम दिव्य दरबार
Tags:
धर्म-संस्कार