धोरीमन्ना थानाधिकारी जबरसिंह को दी विदाई



संपादक-भागीरथ ढाका +919636329377 Whatsapp
बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थानाधिकारी जबरसिंह चारण का पुलिस थाना धोरीमन्ना से सेड़वा स्थांतरण हो गया था जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार को थाना परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन करके थानाधिकारी जबरसिंह चारण  को विदाई दी।इस अवसर पर जबरसिंह चारण ने कहा कि स्थानीय लोगो का मुझे व मेरी टीम को पूर्ण रूप से सहयोग मिला और में उम्मीद करुगा की आप लोग आगे भी क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करोगे।कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान मंगलाराम विशनोई,थानाधिकारी प्रदीप डांगा,सब इस्पेक्टर सुरेश सारण,डिप्टी प्यारेलाल मीणा,सब इस्पेक्टर महेश ढाका,तहसीलदार भागीरथराम,डॉ.देवराज कड़वासरा, बामणोर के पूर्व सरपंच गुलामशाह,उडासर के पूर्व सरपंच हनुमानराम गोदारा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयकिशन भादू,नेड़ी-नाडी सरपच जगदीश ढाका,आसुराम गुरलिया,एडवोकेट हापुराम विशनोई, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीराम मेगवाल,बबलू तेतरवाल,बहादुरसिंह, एएसआई भाखरसिंह,खेमाराम बेनीवाल, चिमाराम मेगवाल व सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter