तेलंगाना के जगतियाल जिले में एक बस के घाटी में गिरने से 57 यात्रियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में 36 महिलाएं, पांच बच्चे व हनुमान मंदिर से लौट रहे कुछ श्रद्धालु शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। पीएम ने ट्वीट कर शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राव ने सभी मृतकों के परिवार वाले को पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता के रूप में देने की घोषणा की है।
तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि बस कोंडागट्टू से जगतियाल जा रही थी। इस दौरान शानिवारापेट गांव के नजदीक घाट रोड से फिसल कर घाटी में गिर गई। घायलों को जगतियाल और पड़ोस के करीमनगर जिला के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जगतियाल के जिला क्लेक्टर ए. शरत ने फोन पर बताया, ‘दुर्घटना सुबह 11:45 बजे से 12 बजे की बीच हुई’। हादसे में 51 वर्षीय बस ड्राइवर की भी मौत हो गई।
मोड़ पर ड्राइवर ने खोया नियंत्रण
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना का कारण तेज मोड़ पर स्पीड अधिक होने का ड्राइवर का बस पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।
Tags-Bus Accident,Bus Accident in Telangana,Telangana Accident,#Accident,Jagaran,News live,Dhorimana Media,Chambal Parbha,Hindi khabar,Khabare live hindi,Jagaran josh,khabar josh,khabre naukari,modi sarkar,muavaza,bus accident ka muavaza,5 lakh,5-5 lakh rupees,Telangana government,Andhra Pardesh Telangana,USA,RUSSIAN MEDIA,HOW TO BUY USA PRODUCTS ONLINE,Best Application of USA