चुनावी सभा में राहुल गांधी पर 'वंदे मातरम' के अपमान का आरोप

चुनावी सभा में राहुल गांधी पर 'वंदे मातरम' के अपमान का आरोप

कर्नाटक के चुनावी समर में आरोप-प्रत्यारोपों के दौर में अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कथित तौर पर चुनाव प्रचार रैली में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ का अपमान करने वाला वीडियो सामने आया। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी शुरु हो गई है। भाजपा ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी पर तंज भी कसा है।

एक स्थानीय टीवी चैनल द्वारा दिखाए वीडियों में बताया गया है कि कर्नाटक में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कार्यक्रम को जल्द करने के लिए मंच पर 'वंदे मातरम' गा रहे गायक से केवल एक लाइन गाकर गीत खत्म करने को कह। इस वीडियो के सामने आते ही भाजपा ने अपने ट्वीटर पेज पर लिखा है कि उनके मन में राष्ट्रगीत के लिए सम्मान नहीं है। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने इस आरोप को पूरी तरह से झूठा बताते हुए खारिज कर दिया और इसे फर्जी वीडियो बताया.

भाजपा के नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि राहुल के मन में राष्ट्र गीत के लिए सम्मान नहीं है. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने भी ट्वीट कर कहा "हमारे जैसे आम भारतीय ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ’ कहा करते हैं, जबकि अहंकारी, अनजान, वंशवादी वंदे मात्रम जल्द खत्म करने को कहते हैं."

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter