सिणधरी | पायला कल्ला में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली के दौरान चेतन कुमार पंचारिया, ओमाराम टांक, फिरोज खां, असकर खां, रमेश कुमार जाखड़, कंवराराम, पीराराम थोरी, हनुमानराम, आदि लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों की पालना करके दुर्घटनाओं काे रोका जा सकता है। साथ ही वाहन चलाते समय कभी भी लापरवाही नहीं बरते।
byNews Update
-
0