आजमगढ़. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आजमगढ़ जले की की पुलिस भारी पड़ गई। तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से छह माह के लिए लगाई गई रोक से बेपरवाह पुलिस ने थाने में बुधवार को तीन तलाक जैसी घटना को अंजाम दिलाया। आरोपी पति से दूसरी शादी रचा चुकी युवती को भी अब अपने साथ हुए धोखे का एहसास हो रहा है और वह भी उससे संबंध विच्छेद करने के चक्कर में जुट गई है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक अपने ही क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से तीन वर्ष पूर्व निकाह कर लिया। शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई और दोनों अलग रहने लगे, लेकिन उनके बीच अभी तलाक की रस्म अदायगी नहीं हुई थी। इसी दौरान उक्त युवक ने शहर क्षेत्र की रहने वाली एक दूसरी युवती से रिश्ता तय कर लिया।
मंगलवार को वह बारात लेकर निकाह के लिए वहां पहुंच गया। इस बात की जानकारी जब युवक के पहली पत्नी को हुई तो वह पुलिस को सूचना देते हुए पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई। उस दौरान वहां शादी की रस्म पूरी हो चुकी थी। युवक और उसकी पहली पत्नी को पुलिस शहर कोतवाली ले आई। बुधवार को शहर कोतवाली में दोनों पक्षों का जमावड़ा हुआ और पहली पत्नी ने अपने पति से तलाक लेने की इच्छा जाहिर की।
काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस के तेवर देख युवक को झुकना पड़ा और उसने पुलिस की मौजूदगी में अपनी पहली पत्नी को तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर संबंध विच्छेद कर लिया। इस घटना से हैरान युवक की दूसरी पत्नी भी अब उससे पल्ला झाड़ने की कोशिश में जुटी है। पूरे दिन यह घटना नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। बता देें कि तीन तलाक को लेकर देश में काफी बहस हुुई और उसकेे बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने फैसला सुनाया।