गांधी जयंती: स्वच्छता मुहिम में भाग लेकर देश कर रहा बापू को नमन





नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती के अवसर पर देश में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। इसी सपने को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम चलाई। मोदी ने स्वच्छता मिशन को घर घर तक पहुंचाया।


बापू और शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर देश भर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार की सुबह में पीएम मोदी दिल्ली के राजघाट पहुंचे थे। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी थी।

इनके अलावा उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, पूर्व सीएम मनमोहन सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सीएम योगी व राज्यपाल राम नईक ने भी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।


गांधी जयंती के अवसर पर लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही है। इस दौरान देश के कई हिस्सों में सफाई अभियान चल रहा है। मुंबई में सुबह से ही जगह जगह सफाई अभियान चल रहा है। इस दौरान कई लोग झाडू लिए सड़कों को साफ करते दिखाई दिए।

वहीं यूपी के लखनऊ की बात करें तो, यहां भी लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक दिखें। स्थानिय लोगों का कहना है कि पीएम के सफाई अभियान पर ध्यान देने के बाद शहर में 60 से 80 फीसदी की सफाई देखने को मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter