नई दिल्ली/जम्मूकश्मीर/ऐजेंसी।शनिवार की सुबह जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टल स्केल पर इनकी तीव्रता 4.5 थी। इन झटकों से अब तक किसी किस्म के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र जमीन से 150 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। भूकंप के ये झटके शनिवार सुबह 4 बजकर 44 मिनट पर महसूस किये गये जिसके बाद लोग अपने घरों से निकलर खुले मैदान में भागने लगे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा था। कि देश की राजधानी दिल्ली और नौ राज्यों की राजधानियों समेत देश के 29 शहर और कस्बे 'गंभीर' से 'बेहद गंभीर' भूकंपीय क्षेत्रों में आते हैं। इनमें अधिकतर इलाके हिमालय क्षेत्र में हैं, जो दुनिया में भूकंप की दृष्टि से सबसे ज्यादा सक्रिय इलाकों में से एक है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, पटना, श्रीनगर, कोहिमा, पुदुच्चेरी, गुवाहाटी, गंगटोक, शिमला, देहरादून, इंफाल और चंडीगढ़ भूकंपीय क्षेत्र 4 और 5 में आते हैं, और गौरतलब है कि इन सभी शहरों की कुल आबादी तीन करोड़ से भी अधिक है। देश के विभिन्न इलाकों के भूकंप संवेदी होने की पृष्ठभूमि में भारत में एक ऐसी चेतावनी प्रणाली विकसित करने पर काम किया जा रहा है।
जिससे इसका पूर्वानुमान लगाया जा सके ताकि भूकंप के कारण होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हषर्वधन के अनुसार-दुनिया में अभी कहीं पर भी भूचाल, भूकंप का पूर्वानुमान करने की प्रणाली नहीं है। इस दिशा में कार्य चल रहे हैं और भारत में भी प्रयास हो रहा है।