राजस्थान.सरकार लोगों को ऑनलाइन गाय खरीदने और बेचने के लिए ओएलएक्स और क़्विकर जैसा ऑनलाइन ई-कॉमर्स पोर्टल स्थापित करने की योजना बना रही है। इस वेबसाइट पर गाय बेचने वाले गाय की फोटो और कीमत के साथ-साथ मालिकों की संपर्क डिटेल भी उपलब्ध कराई जाएगी।
राजस्थान के गाय कल्याण मंत्री ओटाराम देवारसी ने कहा कि "हमारा प्रयास किसानों की आय में वृद्धि और यह सुनिश्चित करना है कि कोई गाय को न छोड़े। साथ ही किसानों को मवेशियों का उचित मूल्य मिलेगा साथ ही इससे बिचौलियों की भूमिका भी बंद हो जाएगी। गाय कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त निदेशक लाल सिंह ने कहा कि यह पोर्टल छह महीने में आने की संभावना है।
