मुंबई : मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 15 लोगों की मौत हो गई है. 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, इनमें से 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बारिश के कारण फुटओवर ब्रिज पर भीड़ ज्यादा थी. हादसा सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. मुंबई में 10.20 बजे बारिश शुरू हुई, जिसके बाद बारिश से बचने के लिए फुटओवर ब्रिज पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. इसी बीच फुटओवर ब्रिज टूटने की अफवाह फैल गई. इसके बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. घायलों को नजदीकी केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केईएम अस्पताल का हेल्पलाइन नंबर
022- 24107000
वेस्टर्न रेलवे के कंट्रोल रूम का नंबर
022-23081725, 022- 23635959, 022-23017379
हालांकि केईएम अस्पताल की तरफ से भगदड़ में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. पुलिस की तरफ से अभी तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ रवींद्र भाकड़ ने एक निजीन्यूज चैनल से हुई बातचीत में बताया कि बारिश की वजह से स्टेशन पर सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ थी. उन्होंने बताया कि सुबह 10.30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ. हादसे के कारण रेल सेवा प्रभावित हो गई है. हादसे की जगह पर पुलिस और रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं, मौके पर बचाव कार्य जारी है. कुछ दिन पहले ही इस स्टेशन का नाम बदलकर प्रभादेवी स्टेशन कर दिया गया था.
एक चश्मदीद के मुताबिक, हादसा अचानक हुआ इसलिए कोई कुछ समझ नहीं पाया. मुश्किल से 10-15 मिनट में ही इतना बड़ा हादसा हो गया. भगदड़ मचने के बाद कई औरतें बेहोश हो गईं. आपको बता दें कि इस स्टेशन पर तीन फुटओवर ब्रिज हैं, जिनमें से ये काफी पुराना ब्रिज है जिस पर हादसा हुआ.