राम रहीम पर फिल्म की शूटिंग शुरु, राखी सावंत बनेंगी हनीप्रीत और ये एक्टर बनेगे राम रहीम




Bollywood talk.एक ओर जहां डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह रेप केस में जेल में 20 साल की सजा काट रहे है वहीं दूसरी ओर उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत बाबा के अरेस्ट होने के बाद से ही फरार चल रही है। अब खबर है कि जल्द ही राम रहीम के जीवन पर आधारित एक फिल्म बड़े पर्दे पर आने वाली है। फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट और स्टार कास्ट भी फाइनल की जा चुकी है। फिल्म में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र हनीप्रीत और बाबा के अवैध संबंधों पर होगा। पिछले काफी समय से मीडिया में हनीप्रीत को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। फिल्म का निर्देशन राखी सावंत के भाई राकेश सावंत कर रहे है।



राम रहीम की बायोपिक में उनकी एक बाबा बनने से लेकर से जेल तक की कहानी दिखायी जाएगी। साथ ही डेरे की गुफाओं और बाबा के गंदे कामों के बारे में भी फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म में राखी सावंत हनीप्रीत का किरदार निभा रही है और अभिनेता रजा मुराद बाबा राम रहीम के किरदार में नज़र आएंगे। राखी सावंत पिछले काफी समय से बाबा के साथ जुड़ी हुई थी और हनीप्रीत से भी उनकी अच्छी दोस्ती मानी जाती है। राखी सावंत का भी कहना है कि वह हनीप्रीत को काफी करीब से जानती है। ऐसे में हनीप्रीत का किरदार निभाने में उन्हें ज्यादा मुश्किलें नहीं आएगी।




सुत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग दिल्ली में शुरु हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अगले साल जनवरी तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी। फिल्म का एक सीन पहले ही लीक हो चुका है और इंटरनेट पर तेजी से वाइरल भी हो रहा है। उस सीन में हनीप्रीत और बाबा राम रहीम एक गाने पर अश्*लील डांस करते नज़र आ रहे है। हनीप्रीत बाबा को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। फिल्म में इस तरह के सीन्स दिखाए जाने पर मुमकिन है कि रिलीज़ के दौरान बाबा समर्थक एक बार फिर कोहराम मचाने की कोशिश करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter