LIVE : जापान से आये ‘दोस्त’ शिंजे आबे के साथ मोदी का अहमदबाद की सड़कों पर भव्य रोड शो, बापू के आश्रम पहुंचे


आज जापान के प्रधानमंत्री शिजो आबे भारत के दौरे पर है,जाने आज दिभर के उनके कार्यक्रम- 4.15 PM : जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पहुंच गये हैं. दोनों नेता उस कक्ष में पहुंचे हैं, जहां बापू का चरखा रखा हुआ है. आश्रम परिसर में बापू का भजन गायन किया जा रहा है.मोदी ने आबे को बापू का चरखा दिखाया.
4.15 PM : जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे की भारतीय परिधानों में रोड शो में निकली हैं. गुजरात की जनता मोदी-आबे की गर्मजोशी से आगवानी कर रही हैं. आबे की पत्नी भी रोड शो में साथ हैं. 4.00 PM : प्रधानमंत्री मोदी एवं जापानी प्रधानमंत्री खुली जीप पर रोड शो के लिए निकले.
3.50 PM : जापानी प्रधानमंत्री शिंजे आबे को हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. साथ ही उनके सम्मान में गुजरात की सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की गयीं. 3.45 PM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से गले मिल कर शिंजे आबे का स्वागत किया. वहीं, उनकी पत्नी आकी आबे का हाथ मिला कर अभिवादन किया. आबे की पत्नी ने सिर झुका कर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter