जेल जाने के बाद ट्विटर ने बलात्कारी राम रहीम का अकाउंट सस्पेंड किया





नई दिल्ली।माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी राम रहीम के खिलाफ बड़ा उठाया है. ट्विटर ने राम रहीम का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. अब राम रहीम के अकाउंट से ना तो कोई ट्वीट किया जा सकता है और ना ही उसके पुराने ट्वीट्स को देखा जा सकता है.



 जेल की सलाखों के पीछे है. पुलिस उसकी सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत सिंह को खोज रही है. यहां तक कि उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया है.
इस बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी राम रहीम के खिलाफ बड़ा उठाया है. ट्विटर ने राम रहीम का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. अब राम रहीम के अकाउंट से ना तो कोई ट्वीट किया जा सकता है और ना ही उसके पुराने ट्वीट्स को देखा जा सकता है.

आपको बता दें राम रहीम के ट्विटर पर करीब तीस लाख फॉलेअर थे. राम रहीम के हर ट्वीट को हजारों रीट्वीट औऱ हजारों लाइक्स भी मिलते थे.

कल हुआ था बड़ा खुलासा

बाबा राम रहीम अपने कुकर्मों के चलते जेल में है. इस बीच राम रहीम के साथ जेल में पांच दिन बिता कर आए दलित नेता स्वदेश किराड ने बड़ा खुलासा किया है. स्वदेश किराड के मुताबिक बाबा राम रहीम जेल में फर्श पर बैठकर रोता रहता है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter