धोरीमना मीडिया
संजय जैन
धनाऊ।पिछले काफी वर्षों से ग्राम पंचायत धनाऊ में स्थित विद्यालयों के खिलाड़ियों एवं गांव के युवाओं को खेल मैदान में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ रहा था। पंचायत समिति बनने के कुछ समय बाद आए युवा विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने सरपंच रमेश पावड़ के साथ मिलकर खेल मैदान के विकास हेतु विचार किया तथा खिलाड़ियों की भावनाओं को समझा तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक तथा जिला परिषद से बजट स्वीकृति की मांग की। पंचायत समिति धनाऊ तथा ग्राम पंचायत धनाऊ द्वारा अनुमोदित मांग पत्र पर जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) तथा सीईओ मदनलाल नेहरा को लिखा। जिला कार्यक्रम समन्वयक, एडीपीसी सुरेश दाधीच तथा जिला परिषद सीईओ ने भी तत्परता दिखाते हुए एवं छात्रों के भविष्य को देखते हुए खेल मैदान के कार्यों हेतु 32.24 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी किये।बजट स्वीकृति के बाद अब जल्द ही खेल मैदान का रूप सँवरने वाला हैं। इस बजट से फुटबॉल, बास्केटबॉल, कब्बडी, क्रिकेट आदि हेतु कार्य किया जायेगा तथा इनके मैदान बनाये जायेंगे। सरपंच व विकास अधिकारी के इन प्रयासों से खेल मैदान की कायापलट होगी तथा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का मौका मिलेगा।एवम् सरपंच के प्रयास से कस्बे में रोड लाइट एवम् अतिक्रमण हटाने और निजी आय के लिये दुकाने बनवाने का कार्य भी हुआ और खेल मैदान का कार्य सात दिन के अंदर ही शुरू होगा
Tags:
धनाऊ