छात्र छात्राओ ने मन मोहक कर लिया सास्कृति कार्यक्रमो मे भाग
रिपोर्ट @
भागीरथ भादू/मनीष पुनड़ मीठड़ा
धोरीमना मीडिया।
धोरीमन्ना।उपखंड मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर मीठङा खुर्द गाँव मे आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे मंगलवार को खेल मैदान मे 71वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच पोकराराम जी वाम्भु, वकिल भाखराराम गोदारा स्कुल प्रीसिपंल पुनमाराम जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही अटल सेवा केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, उचित मुल्य की दुकान ओर शारदा विधा मन्दिर स्कुल पर ही स्वतंत्रता दिवस का हर्षोल्लास से ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय द्वारा सामुहिक परेड व्यायाम प्रदर्शन किया गया व छात्र छात्राओ ने अपना मन मोहक कर राष्ट्र भक्ती के गीत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। स्कुल के विधार्तियो एंव समारोह मे पधारे मेहमानो के मिष्ठान व्यवस्था किसनाराम सुपुत्र साजनराम जाट द्वारा रखी गई थी। इस दौरान सरपंच पोकराराम जी भाखराराम वकिल केसराराम सऊ उपसरपंच वीजाराम मेगवाल पुर्व सरपंच माधाराम जी सहायक ग्रामसेवक कालूराम पुनङ ब्लॉक कांग्रेस नेता फगलुराम पुनङ पोस्टमैन ओमप्रकाश राणा व ग्रामीण तथा स्कुल के स्टाफ सहित कई लोग उपस्थित रहे है। सास्कृति कार्यक्रम का मंच संचालन मोटाराम सेवर द्वारा किया गया।