धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
भवरलाल विश्नोई
धोरीमन्ना।।उपखंड क्षेत्र मे आवारा श्वानों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते सबसे ज्यादा हरिणों को निशाना बना रहे है पिछले एक सप्ताह से दर्जनों हरिण श्वानों के हमले मे घायल होकर काल ग्रास बन रहे है प्राप्त जानकारी के बुधवार अलसुबह आवारा श्वानों के झुंड ने मीठड़ा खुर्द गांव मे ओरण की भूमि पर मादा हरिण के साथ विचरण कर रहे मासूम चिकारें को हमला कर घायल कर दिया।चिकारें की चीख सुनकर नजदीक पशु चरा रही संतोष प्रजापत ओर अन्य महिलाओ ने दोड़ लगाई ओर मौके से श्वानों को भगाकर जान बचाई।तथा घटना की जानकारी वन्यजीव प्रेमी को दी।जानकारी मिलने के बाद वन्यजीव प्रेमी भंवरलाल विश्नोई, सुभाष खिलेरी ने घटनास्थल पहुंच कर धोरीमन्ना वन विभाग को जानकारी देकर अवगत कराया।सुचना मिलने के बाद कैटल गार्ड रामचंद्र विश्नोई, किसनलाल कड़ेला रेस्क्यू वाहन लेकर मौके पर पहुंचे तथा घायल मासूम चिकारें को धोरीमन्ना ले जाकर उपचार शुरू करवाया।इस दौरान काफी संख्या मे महिलाओ सहित वन्यजीव प्रेमी मौजूद थे।
विभाग मे बना झोंपा ले रहा है घायल वन्यजीवों की जान
घायल हरिणो को उपचार के बाद धोरीमन्ना वन विभाग मे बने झोंपे मे डाल कर बंद कर दिया जाता है जिससे देखरेख के अभाव से गर्मी मे दम तोड़ देते है कई बार इस सम्बंध मे व्यवस्था सुधारने के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी को अवगत कराया वन अधिकारी ने आश्वासन दिया कि रेंज मे खुली जमीन पर तारबंदी कर जाळी लगाने भरोसा दिलाया लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी व्यवस्था मे सुधार नही हुआ