Bollywood talk.बॉलीवुड एक्टर इंदर कुमार पर उनकी मौत के बाद भी रेप केस चलता रहेगा। ऐसा कहा गया था कि इंदर की मौत के बाद रेप केस बंद हो जाएगा लेकिन अब ये खबर है कि मामले की सुनवाई तब तक जारी रहेगी जब तक कि फैसला नहीं आ जाता । ऐसा कोर्ट की मर्जी से नहीं बल्कि इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी की मर्जी से हो रहा है। उनकी पत्नी पल्लवी ने इसे बंद न करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। पल्लवी चाहती है कि इस केस का फैसला आए और इंदर निर्दोष साबित हो बुधवार को इंदर पर चल रहे रेप केस की सुनवाई हुई।
इंदर पर एक मॉडल ने बॉलीवुड में काम दिलवाने का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया था। इंदर कुमार के मुताबिक मॉडल से उनके संबंध थे लेकिन दोनों की मर्जी से बने थे। इस मुद्दे पर इंदर की पत्नी भी उनके साथ है। पल्लवी का कहना उनके पति ने मॉडल के साथ रेप नहीं किया था। पल्लवी का यहां तक कहना है कि उन्हें इस केस में जीत का पूरा भरोसा है। अगर ऐसा होता है, तो वह अपने पति पर झूठा आरोप लगाने वाली लड़की के खिलाफ केस करेंगी.इंदर ने 20 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया था। पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने से इंदर कुमार की मौत हो गई। इंदर बॉलीवुड में काम ना मिलने और रेप केस की वजह से तनाव में चल रहे थे।