धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमन्ना।।उपखंड के मिठड़ा खुर्द ग्राम पंचायत के भादूओ की ढाणी के पास आवारा श्वानों ने हमला कर मासूम चिकारें को घायल कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सांय साढ़े छह बजे के करीब रिमझिम बारिश के चलते आवारा श्वानों ने हमला कर दिया मासूम चिकारें की आवाज सुनकर वन्यजीव प्रेमी भंवरलाल भादू ,व बुधराम भादू ने नजदीक घर से दौड़ लगा कर श्वानों का पीछा कर छुड़ाया ओर घटना की सूचना धोरीमन्ना क्षेत्रीय वन अधिकारी को दी।सूचना के बाद कैटल गार्ड रिड़मलदान चारण,ड्राइवर नारणाराम मेघवाल रेस्क्यू वाहन लेकर मौके पर पहुंचे ओर घायल चिकारें को धोरीमन्ना वन विभाग रेंज मे ले जाकर उपचार शुरू करवाया।
सौ से ज्यादा घायल हरिणों की जान बचा चुका है यह वन्यजीव प्रेमी जज्बे को सलाम
मिठड़ा खुर्द निवासी भंवरलाल भादू वर्षो से वन्यजीवो की रक्षार्थ हेतु सक्रिय रहे ओर अब तक सौ से ज्यादा घायल हरिणो की जान बचा चुके है ओर आसपास ग्रामीण अंचल मे घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच घायल हिरणों को रेस्क्यू करवाने मे मदद करते है
Tags:
मीठड़ा खुर्द