धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमना/बाड़मेर।ब्लाॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी धोरीमना को निलंबित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद सांखला ने बताया कि धोरीमना बीईईओ लक्ष्मणराम सोलंकी के खिलाफ शिकायत थी कि अधिकारी ने जहां यात्रा भत्ता बिल पेश किये और जांच के लिए वाहन का इस्तेमाल बताया है वहां गये ही नही। साथ ही अन्य शिकायते भी थी।
प्रथम दृष्टया जांच मे शिकायते सही पाये जाने पर अनियमितता मानते हुए बीईईओ को निलंबित कर दिया है।