संजय जैन
धोरीमना मीडिया
धनाऊ।सीमावर्ती गांव तथा कच्छ के रण से सटीक नवगठित ग्राम पंचायत नवापुरा के भवन का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक तरुण राय कागा, विकास अधिकारी किशनलाल बिश्नोई, मंडल अध्यक्ष पुरखा राम बिश्नोई एवं भाजपा महामंत्री भरतदान चारण के सानिध्य में शनिवार को सम्पन हुआ ।
इस नवगठित ग्राम पंचायत भवन के भूमि पूजन के अवसर पर बोलते हुए विधायक तरुण राय कागा ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में छोटी छोटी पंचायतो बनाकर तथा गांव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का विकास करना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता हैं विधायक कागा ने कहा की प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर सुविधा मिले यह हमारी मंशा है। विकास अधिकारी किशन लाल बिश्नोई ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमे जागरूक होना पड़ेगा । भाजपा मंडल महामंत्री भरत दान चारण कहा कि भाजपा सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास हैं । उन्होंने नर्मदा नहर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे जिले के अंतिम क्षेत्र में नहर के पानी से सिचाई से यहाँ का पलायन रुक गया हैं । यह भाजपा सरकार की उपलब्धि हैं
साथ ही नमक उद्योग हमारे क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। कार्यक्रम में चौहटन एबीबीओ युवराज कागा ने शिक्षा के बारे में विचार रखते हुए कहा कि बालको के साथ बालिका शिक्षा की भी आज की अवश्यक्ता है । कार्यक्रम को मण्डल अध्यक्ष पुरखा राम बिश्नोई ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के पश्चात गोसाई मंदिर के पास बने सार्वजनिक वाचनालय औऱ गंगासरा ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वाधा में विधायक कोष से निर्मित कंप्यूटर कक्ष का लोकर्पण भी किया
। इस अवसर पर बावरवाला पूर्व सरपंच मालाराम सुथार, भलगांव पूर्व सरपंच प्रभु राम कोली, साता पूर्व सरपंच तेज दान चारण, स्थानीय सरपंच कंकु देवी, मंगलाराम कोली, राजू सिंह बाखासर, भियाराम चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।कर्यक्रम का मंच संचालन हिरा राम चौधरी और तिकोक सुथार ने किया।
Tags:
धनाऊ