वार्डपंच ने की पांच साल से बंद आम रास्ता खुलवाने की मांग




सुरेंद्र गीला
धोरीमना।उपखण्ड क्षेत्र की अरणियाली ग्राम पंचायत के राजस्व गांव रामपुरा में मुख्य ग्राम तक जाने के लिए पांच साल से आम रास्ता बंद है। हालांकि नर्मदा नहर की माणकी वितरिका के पास बनी सम्पर्क सड़क से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक सरकारी आम रास्ता है, लेकिन नहर के पास से शुरुआत में ही रास्ते पर बाड़ करके उक्त खेत के मालिको ने रास्ता अवरूद्ध कर रखा है। रामपुरा के वार्डपंच भेराराम चौधरी पिछले एक माह से पांच साल से बंद रास्ता खुलवाने हेतू प्रयास कर रहे है, लेकिन अधिकारियो के उदासीन रवैये के चलते काम बनता नजर नहीं आ रहा है।
पूर्व में वार्डपंच के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणो ने तहसीलदार रामसिंह राव को रास्ता खुलवाने की मांग की तो भू अभिलेख निरीक्षक रामकिशन विश्नोई व हल्का पटवारी जयकिशन सियाग मौके पर पहुंचे। लेकिन राफ्ता खुलवाने में सफल नहीं हुए। जिस पर तहसीलदार ने पुनः नायब तहसीलदार भागीरथराम विश्नोई को आदेश दिया। जिसकी मौका मुहावना जांच आज दिन तक नहीं हुई है वार्डपंच भेराराम चौधरी का कहना है कि समय रहते अगर कार्यवाही नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जन सुनवाई में जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर रास्ता खोलने की मांग की जाएगी।
               
जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी :
रामपुरा में बंद आमरास्ता खुलवाने का ज्ञापन मिला है नायब तहसीलदार भागीरथराम को जांच दे रखी है जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
         - रामसिंह राव, तहसीलदार धोरीमन्ना

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter