संजय जैन
धोरीमना मीडिया
धनाऊ।कस्बे के होनहार छात्र डॉ सुरेन्द्र चारण का आईएएस में 667 रैंक में चयन होने पर कस्बे वासियो ने ख़ुशी का इजहार किया ।डॉ सुरेंद्र चारण के आईएएस क्लियर करने की खबर मिलते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।डॉ सुरेंद्र चारण ने प्रतिभा के बूते देश की सर्वोच्च परीक्षा आईएएस में चयन होने पर कस्बे का मान बढ़ाया है ।
धनाऊ के सरपंच रमेश पावड़ ,मघाराम गोरा , मांगीलाल जैन ,जैरामसिंह राजपुरोहित ,सुमार खान लाभूराम गर्ग ,राजूसिंह ,मूलचंद बोहरा,दिनेश बोहरा ,तयब खान, आदम खान सहित सेकड़ो लोगो ने एक दूसरे का मुह मीठा कर ख़ुशी जाहिर की इस होनहार छात्र ने धनाऊ का नाम रोशन किया है।
Tags:
धनाऊ