धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
गुड़ामालानी।थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर मंगलवार सुबह चावल से भरा ट्रेलर पलटने से चालक व खलासी की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने बताया कि चावलों से भरा टे्रलर हरियाणा से गुजरात की तरफ जा रहा था। इस दरम्यान मेगा हाईवे स्थित गुड़ामालानी रामजी की गोल के बीच चालक को नींद की झपकी आने से ट्रेलर असंतुलित हो गया और सड़क से उतरकर पेड़ से टकराने से पलट गया। हादसे में चालक व खलासी की मौत हो गई। चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। खलासी उछल कर दूर गिर गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर डिप्टी रामनिवास सुण्डा सहित गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद केबिन को तोड़कर चालक को बाहर निकाला।
मृतकों की शिनाख्त चालक सोनू पुत्र निहा जाट निवासी फलोदा, जिंद हरियाणा, खलासी विरेन्द्र पुत्र प्रभासिंह बेलरवा जिंद हरियाणा निवासी के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएगें। पुलिस ने ट्रेलर थाने लाया गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर डिप्टी रामनिवास सुण्डा सहित गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद केबिन को तोड़कर चालक को बाहर निकाला।
मृतकों की शिनाख्त चालक सोनू पुत्र निहा जाट निवासी फलोदा, जिंद हरियाणा, खलासी विरेन्द्र पुत्र प्रभासिंह बेलरवा जिंद हरियाणा निवासी के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएगें। पुलिस ने ट्रेलर थाने लाया गया।

Tags:
गुड़ामालानी