धोरीमना मीडिया
भागीरथ भादु मिठड़ा
धोरीमन्ना। उपखण्ड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मिठड़ा खुर्द स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम में कक्षा नवमीं की पैंतीस छात्राओं को साईकिल वितरित की गई।नि:शुल्क साइकिलें पाकर छात्राओं में खुशी छा गई।इस दौरान पुर्व सरपंच पोकरराम चौधरी ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कदम बताया ओर कहा कि इसे लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा। प्रधानाचार्य पुनमाराम विश्नोई ने कहा कि साईकिले मिलने से छात्राओं को विधालय में आने के लिए परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।ग्रामीण अंचल में पढ़ने वाली बेटियों के आने जाने में नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना वरदान साबित होगी।इस दौरान वार्ड पंच फगलुराम मेघवाल ने कहा कि सरकारी विधालयों मे बालिका शिक्षा पर जोर देकर कहा कि अभिभावको अपने बच्चो के साथ बालिकाओं को भी ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का आह्वान किया।इस मौके पर बड़ी संख्या ग्रामीण समस्त स्कूल स्टाफ गांव कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Tags:
मीठड़ा खुर्द