समाज में व्याप्त कुरीतिया मिटाने को लेकर चिन्तन
धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमन्ना निकटवर्ती ग्राम आकली में चालकनेशी माता मंदिर में क्षेत्र के चारण समाज की बैठक रखी गयी जिसमें सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा की गयी इस दौरान मुख्य अतिथि प्रधान ताजाराम द्वारा चालकनेशी माताजी मन्दिर से चारणो का वास तक सङक व चालकनेशी माताजी मन्दिर पर टांका निर्माण की स्वीकृति दी गयी इस दौरान विशिष्ट अतिथि हिगँलाजदान चारण आकली सचिव श्री तमिलनाडू चारण समाज चैन्नई ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने व नशा मुक्त को लेकर समाज के सभीे लोगों से विशेष आग्रह किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ अध्यापक सोमदान चारण ने समाज में लङकियों के शिक्षा के स्तर को सुधारने का सभी से आग्रह किया गया समाज के युवाओं द्वारा गर्मियों मे पशु-पक्षियों के लिये चारे पानी की व्यवस्था कर रहे कार्य की समाज के सभी लोगों ने सराहना की बैठक में ठा. केशरदान चारण, जयसिंह, ईन्द्रदान, कैलाशदान, अर्जुनदान, डॉ॰ जुगतीदान, पृथ्वीराज, उपसरपंच उम्मेददान, भवंरदान, नरपतदान, नारायणदान, दुर्गदान, राजेन्द्र आदि मौजूद रहे।