धोरीमना मीडिया नेटवर्क ।
धोरीमना।ग्राम पंचायत सोनड़ी निवासी एक जने ने बुधवार को स्थानीय पुलिस थाने मे कुछ जनो के खिलाफ फिरौती के लिए उसका अपहरण तथा मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार दिनेश कुमार पुत्र गंगाराम विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 15 से बाड़मेर की ओर जाते समय 220 केवी बिजलीघर के सामने सुखदेव,मांगीलाल व श्रवण पुत्र हरिराम विश्नोई निवासी अजाणियो की ढाणी ने उसके हाथ व मुह बांधकर मोटर साइकिल पर सुखदेव के घर ले गये। वहा उन्होंने उसके साथ मारपीट की । इसके बाद दूसरे घर ले जाकर पिस्तौल से फायरिंग कर रूपये मांगे। इसके बाद उन्होंने भागीरथ राम पुत्र धर्माराम को फोन कर 3 लाख रुपयो की व्यवस्था करने या उसे मारने की धमकी दी। थोड़ी देर बाद उसके चचेरे भाई लाधुराम पुत्र रामलाल से बात कराई तथा 3 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद शाम करीब 6:30 बजे उसे धनाऊ रोड़ के पास पटक कर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
