आग लगने से घरेलू सामान सहित घर स्वाहा


विधुत विभाग की लापरवाही घर के ऊपर से गुजर रहा तार टूटकर गिरा
पूरा घर स्वाहा परिवार आया आसमान तले


धोरीमन्ना मीडिया  नेटवर्क।।

धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र के मिठड़ा खुर्द म् सोमवार दोपहर चार बजे बिजली का तार टूट कर गिरने से एक रहवासी ढाणी मे आग लग गई प्राप्त जानकारी के अनुसार किसनाराम पुत्र लाखाराम जाट निवासी मीठड़ा के घर के ऊपर गुजर रही विधुत लाइन टूट कर घर मे बने कच्चे झोपे पर गिरने से लगी आग से सात झोपड़े एक के बाद एक आग से जलकर स्वाहा हो गये।घर मे रखा घरेलू सामान, नकदी, गहना, अनाज जलकर राख हो गया घर मे लगी आग की लपटें देखकर आस-पास के ग्रामीण लोग दोड़ कर मौके पर पहुंचे और पास ट्यूबवेल चालू करवा कर आग बुझाकर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन बीच विधुत कटौती हो जाने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया सूचना मिलने पर थानाधिकारी सुरेश सारण मय जाब्ता ओर मिठड़ा पटवारी रामकिशन मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।

दमकल पहुची तब तक घर हो गया राख

आग लगने पर बाड़मेर से फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई लेकिन दो घंटे बाद दमकल पहुंची तक सब कुछ जल राख हो गया ओर पुरा परिवार आसमान तले आ गया।बहरहाल पीड़ित परिवार को विधुत विभाग की लापरवाही के कारण बेघर हो गया।ग्रामीण ने मौके पर आये जायजा लेने आये अधिकारियो एवम्  पटवारी से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter