खेजड़ी के पेड़ से लटक कर वृद्धा ने की आत्महत्या



भीमथल@मीडिया 

धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भीमथल डेर गांव में बुधवार रात्रि को एक वृद्धा ने खेजड़ी के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस के अनुसार सुरताराम पुत्र हरींगाराम बिश्नोई निवासी भीमथल डेर ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि बुधवार रात्रि को परिवार के साथ रात्रि में खाना खाने के बाद  फसल की रखवाली के लिए खेत में चला गया उसकी पत्नी व पुत्रवधु एवं एक दोहिता रमेश कुमार पुत्र बाबूलाल घर पर सो गए गुरूवार सुबह उठने पर उसके दोहिता ने अपनी नानी पांचूदेवी पत्नी सुरताराम विश्नोई को खेजड़ी के पेड़ से लटकते देखकर उसको सुचना दी उसने पाड़ोसीयो को बुलाकर पुलिस को सूचना दी सुचना मिलने पर गुरुवार को सुबह पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृतका को पेड़ से उतारकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter