धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।।
पुलिस ने दो जगह दबिश देकर रहवासी घरों से 112 किलो अवैध डोडा बरामद कर एक को गिरफ्तार किया जबकि एक फरार
धोरीमन्ना पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा अवैध मादक पदार्थों तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र के अरणियाली व सुदाबेरी में कार्यवाही करते हुए 112 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही फरार हो गया।
पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा कैलाशदान रतनु एवम गुडामालानी वृत्ताधिकारी रामनिवास सुण्डा के निर्देशन में थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई रावताराम, कानिस्टेबल आईदानराम, खानु खा, गंगाराम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को चिमनाराम पुत्र मेघाराम जाट निवासी खोथावास अरणियाली की रहवासी ढाणी में दबिश देकर घर में छुपाकर रखे चालीस किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर चिमनाराम को गिरफ्तार किया आरोपी ने पूछताछ में उक्त डोडा पोस्त भंवराराम पुत्र सदराम विश्नोई निवासी सुदाबेरी से खरीदना बताने पर पुलिस ने भंवराराम की रहवासी ढाणी में दबिश देकर 72 किलो डोडा पोस्त बरामद किया लेकिन पुलिस कार्यवाही की भनक लगने पर आरोपी भंवराराम फरार हो गया आरोपी भंवरलाल पूर्व में रागेश्वरी थाने में डोडा पोस्त मामले में वांछित हैं।
VISIT ADVERTISING
VISIT ADVERTISING

