रामजी गोल @ मीडिया। पास बेरी गांव की सरहद मे शुक्रवार रात को बस व कार मे भिड़त हो गयी, जिसमे कार सवार तीन जनो की मौके पर ही मौत हो गई एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और और क्षतिग्रस्त वाहनो को हटाकर यातायात सुचारु करवाया।
घायल को सांचौर अस्पताल मे वही शव को सांचौर मोर्चरी मे रखवाया गया।
VISIT ADVERTISING

