BIG BREAKING:बाड़मेर मे सुखोई 30 क्रेश


धोरीमना मीडिया न्यूज नेटवर्क।

 बाड़मेर। ।

शहर के शिवकर रोड़ स्थित  देवाणियों की ढाणी के पास बुधवार को करीब 2.15 बजे सुखोई- 30 विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिर गया। विमान गिरने से पहले ही पायलट सुरक्षित निकल गए है। पायलट घटनास्थल से करीबन एक किलोमीटर दूरी पर उतरे है। संभवत: विमान में तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहें।



पशु जिंदा जले, ढाणियों में लगी आग

दुर्घटना से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। वहीं क्षेत्र में आग फैलने से तीन ढाणियों में आग लग गई है। वहीं कई पशु जिंदा जलने की सूचना मिल रही है। हादसे की जानाकरी मिलने पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल मौके पर पहुंचे। सुचना के बाद दमकल मोके पर पहुंची।




जोरदार धमका, आग का ढेर

पायलट के कूदने के बाद बेकाबू हुआ सुखोई- 30 विमान जोरदार धमाके के साथ एक खेत में जा गिरा। नीचे गिरते ही विमान पूरी तरह से बिखर गया और आग के ढेर में बदल गया। धमाका होते ही आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व एयरफोर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।


धोरीमना क्षेत्र की खबरे देने एवं  वेबसाइट पर विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे +919636329377
news.dhorimanamedia@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter