11मार्च 2017: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें


www.dhorimanamedia.blogspot.in11 Mar. 2017
1. UP में BJP को तीन चौथाई बहुमत, 37 साल बाद किसी पार्टी को 300+ सीटें


नई दिल्ली. शनिवार को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आए। सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े उत्तर प्रदेश के रहे। यहां तीन चौथाई बहुमत के साथ बीजेपी विनर रही। उसे 312 सीटें मिलीं। 37 साल बाद ऐसा हुआ जब इस राज्य में किसी पार्टी को 300+ सीटें मिलीं। उधर, उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए। यहां भी बीजेपी बहुमत में आ गई। वहीं, पंजाब में बादलों की हैट्रिक नहीं बनी। कांग्रेस ने सत्ता में 10 साल बाद वापसी की। आखिरी चुनाव लड़ रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को जिता दिया। गोवाऔर मणिपुर में हंग असेंबली बनती दिखी। बीजेपी और कांग्रेस, दोनों में से किसी को भी इस राज्य में बहुमत नहीं मिला। इस बीच मायावती ने कहा, "चुनाव में बीएसपी को जनता ने नहीं, ईवीएम ने हराया। चुनाव रद्द होना चाहिए।" नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, "लोगों के बीजेपी पर भरोसे जताने और प्यार देने के लिए शुक्रिया।" यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने इस्तीफा दे दिया।

2. अखिलेश ने दिया इस्तीफा, जेटली बोले- इंडिया शाइनिंग जैसा था सपा का कैंपेन


वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अखिलेश यादव को भ्रम था कि उनका काम बोलता है। अखिलेश का कैंपेन बीजेपी के शाइनिंग इंडिया कैंपेन की तरह रहा, जिसे उन्होंने ओवररेट किया। जनता को हकीकत पता थी, जबकि हमने सबक लिया कि प्रचार कैसे किया जाए।

यूपी में करारी हार के बाद अखिलेश यादव ने हार स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल राम नाईक को इस्तीफा सौंपा।
लखनऊ में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार हमसे बेहतर काम करें और जब तक ऐसा नहीं होता है हमारा काम बोलेगा। उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रखने के संकेत दिए और कहा कि ये अच्छा है कि दो युवा नेता साथ आए हैं।
3. अब देश की 58% आबादी और 52% GDP वाले 14 राज्यों में BJP सत्ता में


नई दिल्ली. पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद अब देश की कुल आबादी के 58% हिस्से पर बीजेपी और एनडीए का राज हो गया है। जो कि नतीजे सामने आने से पहले करीब 43% ही था। इसके साथ ही अब देश की 52% जीडीपी वाले राज्यों में भी यह सत्ता में है। बीजेपी और एनडीए की सरकार वाले राज्यों की संख्या अब 14 हो गई है। इनमें नए चुनावी राज्य यूपी और उत्तराखंड शामिल हैं। जबकि नए चुनावी राज्य पंजाब को लेकर कांग्रेस और यूपीए सरकार के कब्जे वाले राज्य अब 7 रह गए हैं। कांग्रेस का राज देश की आबादी के करीब 17% हिस्से पर सिमट गया है। यह स्थिति मणिपुर और गोवा को शामिल किए बगैर बनी है क्योंकि वहां किसकी सरकार बनेगी, ये अभी क्लियर नहीं है।
4. मायावती ने कहा, EVM का बटन कोई भी दबा लेकिन वोट भाजपा को मिला 


लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के परिणाम को बेहद चौंकाने वाला मानने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भाजपा की जीत का श्रेय वोटिंग मशीन को दिया है। लखनऊ में मायावती ने मीडिया को संबोधित किया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने EVM मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाया।

मायावती ने कहा कि भाजपा ने बीते लोकसभा चुनाव की तरह इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा में भी वोटिंग मशीन को मैनेज किया। इस बार के चुनाव में ईवीएम में जब भी बटन दबाया गया तो वोट कमल पर भी पड़ रहा था। मायावती ने कहा कि यह तो बेहद हैरत करने वाला है कि भाजपा ने एक की मुसलमान कैंडीडेट खड़ा नहीं किया और मुस्लिम बाहुल क्षेत्र में भी भाजपा को बंपर वाट मिले हैं।  मायावती ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ी करके बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी EVM मशीन की गड़बड़ी का मुद्दा उठाया गया था। मायावती ने आगे कहा कि, चुनाव आयोग को यह चुनाव रद्द करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग को पुराने तरीके (बैलेट पेपर) चुनाव कराना चाहिए।

5. विधानसभा चुनाव: पंजाब में सिद्धू बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री!



शनिवार को आए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों में पंजाब की तस्वीर कांग्रेस के लिए उत्साहवर्धक रही। यहां जनता ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भरोसा जताया और अकाली-भाजपा गठबंधन को नकार दिया। प्रदेश के संभावित मुख्यमंत्री की दौड़ में कैप्टन अमरिंदर सिंह सबसे आगे हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की चर्चा है। हाल में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सिद्धू का नाम बतौर मुख्यमंत्री भी चर्चा में रहा था लेकिन पंजाब के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उसका खंडन किया था। अब सिद्धू को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा है।  अपनी हाजिरजवाबी और भाषण के खास अंदाज से मशहूर सिद्धू ने लंबे समय तक भाजपा में रहकर कांग्रेस का दामन थाम लिया। इससे पहले अटकलें थीं कि वे आम आदमी पार्टी में जाएंगे। जब वे कांग्रेस में चले गए तो चर्चाओं का बाजार गर्म था कि सिद्धू ने मुख्यमंत्री का पद मांगा है।

6. नक्सलियों ने खेली 'खून की होली', CRPF पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 11 जवान शहीद


सुकमा जिले के भेज्जी थाने से केन्द्रीय सुरक्षाबल के कोबरा 219 बटालियन के जवान रोड़ ओपनिंग पार्टी के लिए रवाना हुए थे। कैंप से लगभग दो किलोमीटर दूर बुंदेरपारा के पास जब जवान पहुंचे। तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए एम्बुश में वे घिर गए। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में शनिवार को नक्सली हमले में केन्द्रीय सुरक्षा बल के ग्यारह जवान शहीद हो गए। जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए। घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए हेलिकाप्टर से रायपुर ले जाया जा रहा है।
7. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: हरिद्वार ग्रामीण से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत हारे


उत्तराखंड की हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव हार गए। हरिश रावत को भाजपा के यतिशवरानंद ने हराया। उत्तराखंड की हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव हार गए। हरिश रावत को भाजपा के यतिशवरानंद ने हराया। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के रूझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भारी बढ़त है।

धोरीमना मीडिया की वेबसाइट पर विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे :- +919636329377

8. 999 रुपए में करिए हवाई सफर, ये एयरलाइंस दे रही है मौका


नई दिल्‍ली. विस्तारा एयरलाइंस ने देश में शुक्रवार को 'होली सेल' ऑफर पेश किया है। एयरलाइंस इसमें 999 रुपए में हवाई सफर करने का मौका दे रही है। इस ऑफर में फ्लाइट टिकटों की कीमत सभी टैक्स मिला कर 999 रुपए से शुरू होगी। इस ऑफर को पाने के लिए 21 दिन पहले ही बुकिंग करानी होगी

होली सेल के तहत, फ्लाइट बुकिंग 10 मार्च से 15 मार्च की रात तक की जा सकेगी। इस बुकिंग के तहत यात्रा 30 मार्च से 1 अक्‍टूबर 2017 के दौरानी की जा सकेगी। विस्तारा एयरलाइंस की वेबसाइट पर इस ऑफर की डिटेल दी गई है। एयरलाइंस ने ट्वीट कर भी नए ऑफर की जानकारी देते हुए रेट लिस्ट जारी की है।

9. Confirmed: इस दिन रिलीज होगा Baahubali 2 का ट्रेलर


Baahubali 2 के ट्रेलर के आने की चर्चा पिछले काफी दिनों से हो रही थी, लेकिन आज आखिरकार कंपनी की अधिकारिक घोषणा के बाद ये साफ हो गया कि फिल्म का ट्रेलर 16 मार्च को लोगों के सामने होगा. फिल्म के पहले पार्ट की रिकार्ड तोड़ कमाई और जबरदस्त लोकप्रियता के बाद इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. ट्रेलर को देखना इस बार फिर काफी दिलचस्प होगा क्योंकि फिल्म के पहले भाग में डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने शानदार VFX से फिल्म को सजाया था. इस बार भी फिल्म में ऐसे ही आकर्षक सेट और ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं।

धोरीमना मीडिया की वेबसाइट पर न्यूज देने हेतु सम्पर्क करे +919636329377




10. Manipur Result: कांग्रेस बहुमत के करीब, बीजेपी को अब तक 22 सीटें


मणिपुर विधानसभा चुनाव की 60 सीटों में से कांग्रेस 26 पर और बीजेपी 22 सीटों पर या तो जीत हासिल कर ली है या बढ़त बनाई हुई है. जबकि एनपीएफ को 4 सीटें और अन्य के खाते 7 सीटें जाती हुई दिख रही है.  मुख्यमंत्री इबोबी सिंह अपना चुनाव जीत गए हैं और उनके खिलाफ मैदान में खड़ी इरोम शर्मिला अपना चुनाव हार गई हैं. आपको बता दें कि राज्य में पहले चरण का मतदान 4 मार्च को हुआ था, जबकि दूसरे चरण के लिए 8 मार्च को वोट डाले गए थे. इस बार मणिपुर में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई. दोनों चरणों में 80 फीसदी से ऊपर वोटिंग हुई.  इरोम शर्मिला को महज 90 वोट मिले हैं. मणिपुर विधानसभा चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को बीजेपी ने कड़ी चुनौती दी. वहीं, इस बार राज्य में कई छोटे दल भी सत्ता में हिस्सेदार बनने उतरे हैं. मणिपुर में पिछले 15 सालों से कांग्रेस ही सत्ता में है. 2012 में तृणमूल कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी थी. मणिपुर में मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के सामने थीं. सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला पहली बार चुनावी मैदान में थी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter