पीएम ने लोकसभा में कहा, स्कैम में सेवा का भाव देखने पर रूठती है धरती

धोरीमना मीडिया 07 Feb 2017, 12:44 प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बड़ी कृपा की कि लोकतंत्र को बचाया। नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर चल रहे धन्यवाद प्रस्ताव की बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिरकार भूकंप आ ही गया। उनके इस बयान पर हंगामा शुरू हो गया। उसके बाद उन्होंने कहा कि कोई तो वजह होगी कि धरती मां रूठी है। उन्होंने कहा कि वे सोचते हैं कि आखिर क्यों भूकंप आता है। मोदी ने कहा स्कैम में भी जब सेवा का भाव देखा जाता तो धरती मां रूठ जाती है। इसलिए यह भूकंप आता है। कुत्तों वाली परंपरा में नहीं पले बढ़ें-पीएम प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बड़ी कृपा की कि लोकतंत्र को बचाया। लेकिन, 1975 में आपातकाल के बाद पूरा देश एक जेल बन गया था। उन्होंने कहा कि पूरा देश एक परिवार के नाम कर दिया गया। पीएम ने आगे कहा कि हम कुत्तों वाली परंपरा में पले बढ़े नहीं है। लोकसभा में प्रधानमंत्री की कही मुख्य बातें- -आखिर भूकंप आ गया। धमकी पहले सुनी थी -कोई तो वजह होगी की धरती मां रूठी -मैं सोच रहा था कि भूकंप क्यो आया -स्कैम में भी सेवा का भाव देखने पर धरती रूठती है -कांग्रेस ने बड़ी कृपा की लोकतंत्र बचाया -1975 के आपातकाल में पूरा देश एक जेल बन गया था -विपक्ष को लगता है आज़ादी एक परिवार ने दिलाई है -पहले भी कमल था आज भी कमल है -पूरा देश एक परिवार के नाम कर दिया गया -मल्लिकार्जुन खड़गे पर पीएम मोदी ने साधा निशाना -हम कुत्तों वाली परंपरा में पले बढ़े नहीं है -संसद में पहले कभी स्वच्छता पर चर्चा नहीं हुई -विपक्ष को लगता है आज़ादी एक परिवार ने दिलाई है - हमारी सरकार ने हर शक्ति को जोड़ा है -नोटबंदी पर पहले दिन से ही सरकार चर्चा करने को तैयार है - चर्चा की बजाय विपक्ष टेलीविज़न पर बाइट देने में व्यस्त थे -गांधी ने आज़ादी से पहले स्वच्छता की बात की थी -जनहित में अच्छे फैसले लेने की दिशा में काम जारी -नोटबंदी से देश में बदलाव आया है पीएम मोदी के जवाब के बाद दो महत्वपूर्ण बिलों पर भी चर्चा होगी। पहला कर्मचारियों को चेक या दूसरे डिजिटल माध्यमों से सैलरी दिए जाने को लेकर है, जबकि दूसरा नोटबंदी 500 और 1000 के बंद हुए नोटों को घर में रखने की सीमा तय करने से जुड़ा है। दोनों विषयों पर सरकार अध्यादेश लेकर आई थी। इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी की मौजूदगी में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्ताधारी पार्टी के इस आरोप पर कड़ा प्रतिवाद किया कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में कुछ नहीं किया। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि आपने ही हरित क्रांति लाई। गुजरात में सफेद क्रांति आपके ही समय में हुई.. (वर्गीज) कुरियन भी इसी समय पैदा हुए .. सब कुछ पिछले ढाई साल में ही हुए हैं। खड़गे ने कहा कि कि हमने लोगों के पेट भरने के लिए हरित क्रांति और सफेद क्रांति लाई.. और आप सवाल करते हैं कि 70 सालों में क्या हुआ, यदि कुछ नहीं हुआ तो आप जिंदा नहीं होते, लोकतंत्र नहीं रहता, संविधान नहीं बचता। खडगे ने कहा कि हमने संविधान की रक्षा की। यदि एक गरीब परिवार के मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तो इसका श्रेय कांग्रेस को जाता है, जिसने लोकतंत्र को जिंदा रखा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter